रणवीर सिंह के शो में पहुंची उर्फी,लव स्टोरी का किया खुलासा, बोलीं- EX के लिए बनवाया था टैटू, ब्रेकअप पर मां-बहन उड़ाते हैं मजाक

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रणवीर सिंह के शो में पहुंची उर्फी,लव स्टोरी का किया खुलासा, बोलीं- EX के लिए बनवाया था टैटू, ब्रेकअप पर मां-बहन उड़ाते हैं मजाक

MUMBAI. उर्फी जावेद अपनी अतरंगी ड्रेसेस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह आए दिन अपने नए आउटफिट के साथ साोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती है। ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो जाती है। काफी लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आता है। इस वजह से वह उनका खूब मजाक उड़ाते हैं। साथ ही उन्हें भद्दे-भद्दे कमेंट भी करते हैं। लेकिन उर्फी किसी की भी बातों पर ध्यान नहीं देती है। हाल ही में उर्फी ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उनका दिल एक बार नहीं बल्कि कई बार टूटा है।



रणवीर सिंह के पॉडकास्ट शो में पहुंची उर्फी



दरअसल उर्फी हाल ही में रणवीर सिंह के पॉडकास्ट शो में पहुंची थी। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। इसका एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर, उर्फी से पूछते हैं कि क्या कभी तुम्हारा दिल टूटा है? इस पर उर्फी कहती हैं- बहुत बार। इसके बाद उर्फी अपने लव लाइफ को लेकर कई किस्से बताती हैं। उर्फी बताती हैं कि उसने उसे बेवकूफ बनाया था। उर्फी बताती हैं कि एक्स बॉयफ्रेंड ने उनकी डेट ऑफ बर्थ का टैटू बनवाया था, और वहीं बाद में सोशल मीडिया पर स्टोरी डाली डाली थी और पिता का जिक्र किया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)



ये खबर भी पढ़िए...






एक बॉयफ्रेंड के नाम का बनाया था टैटू



उर्फी ने अपनी लव लाइफ का जिक्र करते हुए ये भी बताया कि उनका एक बॉयफ्रेंड था। वह उससे बहुत प्यार करती थी। इस वजह से उन्होंने अपने  बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू बनवा लिया था। उसने 15 अक्टूबर की तारीख को अपने हाथ में टैटू करवाया। बाद में उसने सोशल मीडिया पर हाथ के टैटू की फोटो भी शेयर किया। लेकिन कैप्शन में लिखा- डैड आपके लिए कराया है। इसपर उर्फी ने अपने बॉयफ्रेंड से पूछा कि ये टैटू में तो मेरा डेट ऑफ बर्थ है ना। जवाब में उसने कहा कि डैड का भी है। दोनों का करा लिया। इसपर उर्फी भड़क गईं और कहा कि मैंने तेरा नाम कराया है और तूने अपने पापा की डेट ऑफ बर्थ कराया है।  




Bollywood News उर्फी जावेद बॉलीवुड न्यूज रणवीर सिंह के शो में पहुंची उर्फी उर्फी की प्यार पर चर्चा Urfi reached Ranveer Singh show discusses Urfi love urfi javed