उर्फी का नया रोमांटिक सॉन्ग दूरियां रिलीज, लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने कहा- आज जो कुछ भी हूं, लोगों की नफरत की वजह से हूं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
उर्फी का नया रोमांटिक सॉन्ग दूरियां रिलीज, लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने कहा- आज जो कुछ भी हूं, लोगों की नफरत की वजह से हूं

MUMBAI. उर्फी जावेद का नया गाना दूरियां रिलीज हो गया है। सॉन्ग लॉन्च के लिए मायानगरी मुंबई में एक ग्रैंड सॉन्ग लॉन्च इवेंट भी रखा गया था। इस इवेंट में उर्फी काफी अतरंगी लुक में नजर आई। उर्फी के गाने दूरियां को फैंस काफी पसंद कर रहे है। गाने में लड़की की मोहब्बत को दिखाया गया है। इरोज यूट्यूब चैनल पर उर्फी जावेद का लेटेस्ट सॉन्ग दूरियां रिलीज किया गया है।



उर्फी का गाना छाया



दरअसल उर्फी का नया गाना दूरियां इरोज यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। दूरियां गाने को शिवानी कश्यप ने गाया है। इस गाने में उर्फी के साथ नीरज कुमार  नजर आ रहे हैं। बता दें इससे पहले उर्फी आईकॉनिग बॉलीवुड सॉन्ग 'हाय हाय ये मजबूरी' के रीमेक में नजर आई थी। उनका ये गाना भी सुपरहिट हुआ था। अब ये देखना खास होगा कि उर्फी का नया गाना सोशल मीडिया पर क्या कमाल करता है। सॉन्ग लॉन्च में उर्फी ने नीले कलर के लंबा सा सेहरा पहना था। इसे उर्फी ने खुद डिजाइन किया था। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए...






आज जो हूं, लोगों की नफरत की वजह से हूं- उर्फी 



इवेंट में उर्फी ने बताया कि आज वो जो कुछ भी हैं, सिर्फ और सिर्फ लोगों की नफरत की वजह से हैं। लोग चाहते हैं कि जेल जाऊं। मुझे लोग प्यार नहीं करते। उर्फी से जब ये पूछा गया कि क्या वो खतरों के खिलाड़ी या फिर लॉकअप या फिर किसी दूसरे शो के नये सीजन में जाना पसंद करेंगी। तब उर्फी ने कहा कि उन्हे इन शोज के लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया है। लेकिन हां अगर खतरों के खिलाड़ी के लिए ऑफर मिलता है, तो वो जरूर जाएंगी। 



 


उर्फी का सॉन्ग दूरियां रिलीज उर्फी का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज उर्फी जावेद का नया गाना Urfi song Dooriyan released Urfi new romantic song release Urfi Javed new song उर्फी जावेद urfi javed