/sootr/media/post_banners/de7dbd778e5208dafb88a391f7a88e2196115fc31c53b1aee0a256679c17ce38.jpeg)
MUMBAI. एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा अपने बोल्ड लुक्स, ड्रेसिंग और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी अक्सर ऊल-जलूल कपड़ों में दिखाई देती हैं। इस वजह से वह चर्चा का विषय बन जाती हैं। अपने अजीबो-गरीब फैशन को लेकर दुनिया भर में फेमस हो चुकी उर्फी ने अब नया कारनामा किया है। उर्फी ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह चोटी से जिस्म छिपाती दिख रही है।
चोटी से छिपाया जिस्म
दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उर्फी ने अपने पूरे जिस्म को चोटी से छिपाया है। वह अपनी बॉडी में लंबी चोटी लहराई दिख रही है। उन्हें इस लुक में देख कर फैंस हैरान हो रहे है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुझे जो दिखा वो पसंद है। कमेंट सेक्शन में फैंस कह रहे है कि उर्फी ने डायन का रुप धारण कर लिया है। उर्फी के पहनावे को देखकर फैंस ऐसा बोल रहे है। उन्होंने कपड़ों के नाम पर सिर्फ बिकनी बॉटम पहना है। जबकि अन्य बॉडी को उन्होंने चोटी से छिपाया है।
A post shared by Uorfi (@urf7i)
ये खबर भी पढ़िए...
यूजर्स के रिएक्शन
उर्फी का इतना रिवीलिंग ड्रेस देखकर लोग शॉक्ड हो रहे है। यूजर्स उन्हें कपड़े पहनने की सलाह दे रहे है। वहीं ये पहली बार नहीं है जब उर्फी इस तरीके के कपड़े पहने हो। वह अक्सर ऐसे ही रिवीलिंग पहनती है। इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी काफी सामना करना पड़ता है। ऐसा एक दिन नहीं होगा जब उर्फी की कोई वीडियो वायरल न हुआ हो। हर दिन वह चर्चा में रहती है।