Entertainment Desk. हमेशा अपनी ड्रेसिंग सेंस के चलते चर्चाओं में रहने वाली उर्फी जावेद ने अपनी नई ड्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस बार उन्होंने कीवी फल से बना ड्रेस पहना है जो उनके ब्रेस्ट को नाम मात्र के लिए ढंक रहा है। लोग उनके इस वीडियो से हैरान हैं। इस बार उन्होंने फल के जरिए अपनी ड्रेस बनाई और वे अपनी ड्रेस से कीवी के स्लाइस को खाती भी नजर आ रही हैं।
व्हाइट रिलीविंग टॉप में निया शर्मा को देख फैंस के पसीने छूटे, फ्लांट किया कर्वी फिगर
![publive-image publive-image]()
उर्फी जावेद के इस अंदाज को देखकर उनके फैंस जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। यूजर्स ने लिखा है कि देखना कहीं से कोई बंदर न आ जाए। यूजर्स यह भी लिख रहे हैं कि उर्फी तुम्हें पहले अपनी बॉडी शेप पर मेहनत करना चाहिए। थोड़ा वर्कआउट करके बॉडी को और कर्वी बनाओ, तब इन ड्रेसेस में और कयामत ढाती नजर आओगी।
![publive-image publive-image]()
उर्फी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कीवी फल के गोल स्लाइस धागे में पिरोकर टॉप बनाया है और उसे पहना भी है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक पेंट पहनी हुई है। मेकअप के साथ ही बालों को बांधा हुआ है ताकि वे अच्छी तरह से फ्लांट कर सकें। इस दौरान वे कीवी फल का स्वाद भी चख रही हैं। उर्फी ने अपने पोस्ट पर कैप्शन भी दिया है जिसमें वे लिख रही हैं कि गेस कीजिए कि ये टॉप किस चीज से बना है?
उर्फी इससे पहले भी कई बार ऊटपटांग ड्रेस पहनने के लिए चर्चित रही हैं। उनकी इस आदत से सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ चुकी है। वहीं उन्हें ट्रोल करने वालों की अच्छी खासी तादाद है।