गले में जींस लटका कर पहुंची उर्फी, मोबाइल को बनाया एक्सेसरी, देखकर यूजर्स बोले-  आपके लिए टॉप खरीद दें क्या

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गले में जींस लटका कर पहुंची उर्फी, मोबाइल को बनाया एक्सेसरी, देखकर यूजर्स बोले-  आपके लिए टॉप खरीद दें क्या

MUMBAI. उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है,जो घर-घर में पॉपुलर हो गई है। हर कोई उन्हें जानता है। उर्फी कभी रैपिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली सिल्वर फॉइल, कभी कचरा फैंकने वाली पॉलीथीन, मोटर साइकिल चेंस, रिस्ट वॉच और पेबल्स से अपने लिए ड्रेस बना लेती है। शायद ही कुछ ऐसा बचा हो, जिससे उर्फी ने कोई ड्रेस ना बनाई हो। कई लोग उनके इस टेलेंट की तारीफ भी करते है। जबकि कुछ उन्हें भद्दे कमेंट करते है। वहीं इस बार उर्फी 2-2 जींस पहने नजर आईं। लोग उन्हें देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे है। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने गलती से ओवर साइस जींस खरीद ली थी। अब उन्होंने उसका टॉप बना लिया है। 



2-2 जींस में उर्फी 



दरअसल सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस दो-दो जींस पहने दिख रहीं है। उर्फी ने इस बार जींस के साथ टॉप की जगह पर जींस पैंट को फाड़कर पहन लिया है। उन्होंने अपनी डेनिम जींस का ही टॉप बना डाला। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। इसके साथ उन्होंने अपने मोबाइल को एक्सेसरी बनाया लिया है। उर्फी मुंबई के जुहू इलाके में स्पॉट हुई हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)



ये खबर भी पढ़िए...






उर्फी जावेद ने बताया क्यों पहनी ये ड्रेस



उर्फी से जब पैपराजी ने ये ड्रेस पहनने की वजह पूछी और कहा कि आपने उल्टा पैंट पहन लिया है तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जो ड्रेस रडी की थी, वो गलती से खराब हो गई थी। इस वजह से उन्होंने पैंट का आउटफिट बना लिया।




View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)




View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)



मोबाइल को बनाया एक्सेसरी



उर्फी ने जींस को टॉप बनाने के साथ-साथ एक्सेसरी भी कैरी की है। उन्होंने एक्सेसरी में टॉप की पॉकेट में मोबाइल फोन भी रखा है। उनके इस अंदाज को देखकर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे है। यूजर्स का कहना है कि हम आपके लिए नया टॉप खरीद दे क्या? वहीं कुछ ने उर्फी की तुलना कपड़े टांगने वाले हैंगर से कर दी।

 


Urfi arrived hanging the jeans around his neck Urfi wore 2 jeans उर्फी जावेद गले में जीन्स लटका कर पहुंची उर्फी उर्फी जावेद  फोटो urfi javed उर्फी  ने पहनी 2 जींस Urfi Javed Photo