MUMBAI. उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है, जिसके हर दिन चर्चे होते है। सोशल मीडिया पर उर्फी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस कभी पिन, कभी सिम, कभी फोन, जो चीज उनके हाथ में लग जाए, वह उसकी ड्रेस डिजाइन करके पहनती है। कपड़ों की वजह से उर्फी को ज्यादातर ट्रोल होना पड़ता है। लोगों के ताने सुनने पड़ते है। हालांकि उर्फी पर इन बातों का बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता और वह हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहती हैं। हाल ही में उर्फी ने ऐसा कुछ पहन लिया, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए है।
View this post on Instagram
A post shared by Uorfi (@urf7i)
उर्फी ने पहनी पंखों से बनी ड्रेस
दरअसल उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उर्फी ने स्काई ब्लू कलर की धोती पहनी है। जबकि शरीर के ऊपरी हिस्से को उन्होंने सिर्फ पंख से ढक रखे है। उर्फी ने पंख से सींग जैसे बनाए हैं, जिससे उन्होंने ब्रेस्ट को ढका हुआ है। उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बार उर्फी ने अपने ही ड्रेसिंस सेंस को मात दे दी है।
ये खबर भी पढ़िए...
ड्रेस देख फैंस का चकराया दिमाग
उर्फी इस वीडियो में ना टॉप,ना कोई ब्रा पहने दिख रही हैं। उर्फी ने अपनी इज्जत को ढकने के लिए सिर्फ नीले पंख लगाए हैं। ये पंख इतने लंबे है कि वह उर्फी के सिर तक जा रहे हैं। एक्ट्रेस रोज कुछ नया और अनोखा ढूंढकर लाती हैं। लेकिन इस बार नीले रंग के दो बड़े पंखों ने उर्फी की लाज रखी है। उनकी इस ड्रेस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- ये क्या देख लिया, कपड़े चाहिए थे तो बता देतीं। दूसरे ने लिखा- इस ड्रेस को क्या नाम दूं? जबकि कुछ अन्य यूजर्स का कहना है कि हर महिला के पास फ्रीडम विंग्स होते हैं, सिर्फ उन्हें उसे फैलाने और उड़ने की जरूरत है। बहुत शानदार उर्फी।