खुलासा: रंगीला फिल्म देखने के बाद उर्मिला ने आमिर को फैन के रूप में चिट्ठी लिखी थी

author-image
एडिट
New Update
खुलासा: रंगीला फिल्म देखने के बाद उर्मिला ने आमिर को फैन के रूप में चिट्ठी लिखी थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने डांस दीवाने 3 के मंच पर किया खुलासा। उर्मिला इस शो में गेस्ट के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान उर्मिला ने खूब मस्ती, डांस के साथ कई खुलासे भी किए। शो में उन्होंने आमिर (Amir Khan) की फिल्म रंगीला को लेकर बात करते हुए लेटर लिखने का जिक्र किया।

उर्मिला ने लिखा लेटर

उर्मिला ने कहा कि यह बहुत कम लोग जानते हैं कि जब मैं रंगीला फिल्म की डबिंग कर रही थी, तब मैंने आमिर की एक्टिंग देखी और मैं उनके काम को देखकर दंग रह गई। मैंने आमिर को एक फैन की तरह लेटर में लिखा कि इस फिल्म में आपकी एक्टिंग देखने के बाद आपको कई लेटर और अवार्ड मिलेंगे। लेकिन यह आपको फैन की तरफ से मिलने वाला पहला लेटर होगा।

एपिसोड टेलीकास्ट

यह एपिसोड इस वीकेंड(4-5 सितंबर) टेलीकास्ट होगा। उर्मिला के डांस का एक क्लिप ऑनलाइन शेयर किया गया जिसमें वह अपनी फिल्म लज्जा के हिट गाने 'आ ही जाइए' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। उनके साथ माधुरी दीक्षित भी डांस करते नजर आईं, वह इस शो की जज भी हैं।

रंगीला के लिए आमिर को मिली सराहना

फिल्म रंगीला के लिए आमिर ने क्रिटिक और फैंस से खूब तारीफें बटोरी थी। साल के फिल्मफेयर अवार्ड्स में उन्हें बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया था। लेकिन अवॉर्ड 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए शाहरुख खान को मिला था।

Amir Khan आज होगा एपिसोड टैलीकास्ट dance deewane season 3 urmila Madhuri Dixit Fan