उर्वशी ने ट्वीट कर ऋषभ पंत और उनकी फैमिली के लिए की प्रेयर, यूजर्स बोले- ये होता है सच्चा प्यार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
उर्वशी ने ट्वीट कर ऋषभ पंत और उनकी फैमिली के लिए की प्रेयर, यूजर्स बोले- ये होता है सच्चा प्यार

MUMBAI. ऋषभ पंत की गाड़ी का 30 दिसंबर को खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था। इस हादसे में पंत का पैर टूट गया है और उन्हें गंभीर चोट आईं हैं। ऋषभ के एक्सीडेंट के कुछ देर बार उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक स्टनिंग फोटो शेयर की थी। इस वजह से उन्हें लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। अब उर्वशी ने ट्वीट कर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इस वजह से लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। 




— URVASHI RAUTELA???????? (@UrvashiRautela) December 30, 2022



उर्वशी ने पंत के लिए मांगी दुआ



उर्वशी ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा - मैं तुम्हारे और तुम्हारे परिवार की सेहत के लिए दुआ करती हूं। एक्ट्रेस का ये ट्वीट देखने के बाद फैंस उनसे काफी इम्प्रेस हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसे सच्चा प्यार कहते हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- इसे कहते हैं मोहब्बत। दूसरे यूजर ने लिखा- दिल से उर्वशी कितनी अच्छी हैं। जबकि कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को हौसला देते हुए कहा कि मैम आप टेंशन मत लो, पंत जल्दी ठीक हो जाएंगे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उर्वशी ये सब सिर्फ दिखावे के लिए कर रही हैं। 




— Ambikesh Tiwari (@Ambikes48519996) December 30, 2022




— Ambikesh Tiwari (@Ambikes48519996) December 30, 2022




— jetha hitler ???? (@baapofhollywood) December 30, 2022




— राकेश प्रधान (@RakeshP38932322) December 30, 2022



ये खबर भी पढ़िए...






पहले लोगों ने उर्वशी को सुनाई थी खरी-खोटी



ऋषभ शुक्रवार ( 30 दिसंबर) को तड़के दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। कार वह खुद ड्राइव कर रहे थे। डिवाइडर से कार के टकराने के बाद उसमें आग लग गई। उन्हें काफी चोट आई है। इस बीच उर्वशी ने इंस्टा पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में वे किसी परी से कम नहीं लग रहीं थी। उर्वशी को फोटो पोस्ट करना भारी पड़ गया था। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे थे। लोगों को कहा था कि ऋषभ का इतना बुरा एक्सीडेंट हुआ है और ऐसे में उर्वशी को फोटो पोस्ट करने की पड़ी है।




View this post on Instagram

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


क्रिकेटर ऋषभ पंत Urvashi Rautela Cricketer Rishabh Pant उर्वशी ने ऋषभ के लिए किया ट्टीट उर्वशी ने ऋषभ के लिए मांगी दुआ उर्वशी रौतेला Urvashi tweets for Rishabh Urvashi prays for Rishabh
Advertisment