ग्रीन नेट यूज कर उर्फी ने बनाई मछली के जाल जैसी ड्रेस,बालों में बांधा गजरा,यूजर्स बोले-टेनिस नेट पहना है,बच्चे टेनिस कैसे खेलेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

ग्रीन नेट यूज कर उर्फी ने बनाई मछली के जाल जैसी ड्रेस,बालों में बांधा गजरा,यूजर्स बोले-टेनिस नेट पहना है,बच्चे टेनिस कैसे खेलेंगे

MUMBAI. उर्फी जावेद अपने नए आउटफिट के साथ हाजिर है। इस बार उर्फी ने ग्रीन नेट का इस्तेमाल कर मछली के जाल की तरह ड्रेस बनाई है। इसके साथ उन्होंने लंबी चोटी कैरी की है। उर्फी ने वेस्टर्न ड्रेस के साथ अपनी लंबी चोटी को गजरे से सजाया है। इसके साथ ही, उन्होंने मैचिंग लॉन्ग हील्स पहनी। उर्फी ने एक बार फिर अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उर्फी अक्सर अपनी ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वो रोज कोई न कोई नई ड्रेस पहनकर सबको हैरान कर देती है।




View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)



जालीदार आउटफिट में उर्फी



दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस ने ट्रांसपेरेंट वायर ड्रेस के साथ न्यूड कलर के इनरवियर पहने है। उर्फी ने ग्रीन नेट यूज कर मछली के जाल की तरह ड्रेस बनाई है। इसके साथ उन्होंने बालों में गजरा बांधा है। उर्फी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)



ये खबर भी पढ़िए...






फैंस के रिएक्शन



उर्फी के ग्रीन कलर के वायर से ढका देख यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये मछली का जाल कहां से उठाकर आई। दूसरे ने लिखा- टेनिस नेट पहनकर आई है ये तो अब बच्चे टेनिस कैसे खेलेंगे। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि हमसे पैसे ले लो, लेकिन ढंग के कपड़े पहन लो।




View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)


Bollywood News उर्फी जावेद उर्फी ने बनाई मछली के जाल की तरह ड्रेस बॉलीवुड न्यूज जालीदार आउटफिट में उर्फी उर्फी जावेद नया आउटफिट Urfi made dress like fish net urfi javed Urfi in net outfit Urfi Javed new outfit