MUMBAI. वैलेंटाइन्स वीक शुरू हो गया है। पूरी दुनिया में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले भी कई ऐसे स्पेशल डेज होते हैं, जिन्हें भी वह सेलिब्रेट करते हैं। वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। पहले दिन रोज डे होता है, जिसमें कपल एक-दूसरे के फूल देकर प्यार करता है। फरवरी महीना प्यार करने वाले लोगों के लिए बहुत ही खास होता है। वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है। वहीं वैलेंटाइन वीक पर पीवीआर ने कपल को स्पेशन गिफ्ट दिया है। दरअसल वैलेंटाइन डे के मौके पर पीवीआर बॉलीवुड की कई आइकोनिक फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रहा है।
रोमांटिक फिल्में दोबारा रिलीज
दरअसल पीवीआर ने 14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन्स वीक खास बनाने के लिए 'क्यूरेटेड वैलेंटाइन्स डे फिल्म फेस्टिवल' में कई क्लासिक्स को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया हैं। फिल्म फेस्टिवल में भारत के 25 शहरों में बॉलीवुड, हॉलीवुड और अन्य रोमांटिक फिल्में शामिल हैं। मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता के सिनेमाघरों में इन फिल्मों को रिलीज किया जाएगा।
Celebrate you love with #PVRValentinesDayFilmFestival from 10th to 16th February to revel in some classic romantic movies such as Dil Wale Dulhania Le Jayenge, Jab we Met, Titanic, Hridayam and much more!
Book your tickets now: https://t.co/TGQXYwiL22 @cadburysilk pic.twitter.com/ncVpLk5jjS
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) February 10, 2023
ये खबर भी पढ़िए...
इन फिल्मों को किया जाएगा रिलीज
टाइटैनिक, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, तमाशा, जब वी मेट, टिकट टू पैराडाइज, वेद, गीता गोविंदम वैलेंटाइन्स वीक पर फिर से रिलीज की जाएंगी।
यशराज फिल्म्स ने दी थी जानकारी
बता दें कुछ दिन पहले यशराज फिल्म्स ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को दोबारा से रिलीज करने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था-कम फॉल इन लव विद #डीडीएलजे एक बार फिर से, कल से 1 वीक के लिए सिनेमाघरों में!' फिल्म फेस्टिवल अपने प्यारे लोगों को उनकी सभी पसंदीदा रोमांटिक फिल्मों के सभी खर्चों वाली मूवी मैराथन पर ले जाने का सही अवसर है।