MUMBAI. बॉलीवुड के कई सेलेब्स हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। इस लिस्ट में आलिया-रणबीर, देबिना-गुरमीत और बिपाशा-करण शामिल है। तीनों के घर पर बेटी ने जन्म लिया है। अब खबरें है कि वरुण धवन और नताशा भी जल्द ही पेरेंट्स कलब में शामिल हाने वाले है। इस बात का हिट सलमान खान ने अपने शो में दिया है। ये गुड न्यूज सुनकर फैंस काफी खुश है और उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे है।
View this post on Instagram
A post shared by VarunDhawan (@varundvn)
सलमान ने दिया हिंट
दरअसल 24 नवंबर को वरुण धवन की फिल्म भेड़िया सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण और कृति बिग-बॉस के सेट पर आए थे। शो में आने के बाद शुरुआत में उन्होंने सलमान और घरवालों के साथ काफी मस्ती की। आखिर में सलमान खान ने वरुण को एक सॉफ्ट टॉय गिफ्ट किया। गिफ्ट लेने बाद वरुण कहते हैं- मैं इसका क्या करूंगा? मेरा तो अभी कोई बच्चा भी नहीं है। इस पर सलमान कहते हैं ये सॉफ्ट टॉय आ गया है, तो जल्द ही बच्चा भी आ जाएगा। इस बात पर वरुण शर्मा जाते हैं। इसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब फैंस कयास लगा रहे है कि वरुण और नताशा जल्द ही माता-पिता बनने वाले है।
View this post on Instagram
A post shared by VarunDhawan (@varundvn)
View this post on Instagram
A post shared by Kriti (@kritisanon)
2021 में हुई थी शादी
वरुण और नताशा जनवरी 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। बताया जाता है कि ये कपल एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से डेट कर रहा था। काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था और अब खबरें है कि बीटाउन के ये कपल भी जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है।
View this post on Instagram
A post shared by VarunDhawan (@varundvn)