डॉक्टर के क्लीनिक पर स्पॉट हुए वरूण-नताशा, डेविड धवन के दादा बनने की शुरू हो गई चर्चा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
डॉक्टर के क्लीनिक पर स्पॉट हुए वरूण-नताशा, डेविड धवन के दादा बनने की शुरू हो गई चर्चा

Mumbai. बॉलीवुड के एक और सितारे के घर अब जल्द किलकारियां गूंज सकती हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बॉलीवुड के एक फेवरेट कपल के फैन्स इस चर्चा को तूल दे रहे हैं। जी हां फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे और बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा के साथ मुंबई में एक डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुए। क्लीनिक के बाहर इस फेवरेट कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद इनके पैरेंट्स बनने की खबर भी यूजर्स में फैल रही है। हालांकि अभी तक इस फेवरेट कपल की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन यूजर्स दोनों को बधाइयां देने लगे हैं। सोशल मीडिया पर वरुण और नताशा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुंबई में एक डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए। इस वीडियो को लेकर फैंस नताशा की प्रेगनेंसी कयास लगा रहे हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बेहतरीन डांसर के साथ लाजवाब सिंगर भी हैं अल्लू अर्जुन, लुक और एक्टिंग से बड़े से बड़े सितारों को दे रहे कड़ी टक्कर



  • क्या डेविड धवन बन जाऐंगे दादा?




    दरअसल शनिवार को ही वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ मुंबई के एक डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे थे। यहां उनकी तस्वीरें और वीडियो बन गया। जिसे एक्टर के फैन पेज ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में फेवरेट कपल क्लीनिक से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद फैन्स वरुण धवन की पत्नी नताशा के प्रेग्नेंट होने की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कमेंट किया है कि - जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, मुबारक हो। वहीं कई यूजर्स दोनों को बधाईयां दे रहे हैं। 




    दूसरी तरफ इस खबर की पुष्टि अभी तक वरुण या नताशा ने नहीं की है। न ही उनकी ओर से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है। यह पहली बार नहीं है कि वरुण और नताशा का नाम इस मामले में चर्चा में आया हो। इससे पहले भी नताशा के प्रेग्नेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर चली थीं लेकिन बाद में वे कोरी अफवाह निकलीं। बता दें कि दोनों ने साल 2021 में ही शादी की थी। 


    वरुण धवन प्रेगनेंसी की चर्चा वरुण और नताशा धवन pregnancy talk Varun and Natasha Dhawan Varun Dhawan