Congrats: एक्टर विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड और डिजाइनर नंदिता के साथ सगाई की

author-image
एडिट
New Update
Congrats: एक्टर विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड और डिजाइनर नंदिता के साथ सगाई की

इंडियन फिल्म के एक्शन हीरो माने जाने वाले एक्टर विद्युत जामवाल(Vidyut Jammwal) को लेकर खबरें सामने आ रहीं हैं। डिजाइनर नंदिता महतानी(Nandita Mahtani) संग विद्युत ने सगाई कर ली। एक्ट्रेस नेहा धुपिया(Neha Dhupia) ने दोनों की वायरल हो रही पिक्चर्स पर उन्हें बधाई दी।

ट्रेंड में तस्वीरें

दोनों की तस्वीरें फिलहाल खूब ट्रेंड में हैं। शनिवार (4 सितंबर) को उनकी फोटोज वायरल हुईं, जिसमें वो ताजमहल घूमते नजर आ रहे हैं। फैन पेज से विद्युत और नंदिता की एक साथ कई तस्वीरों को शेयर किया गया।

काफी समय से कर रहे थे डेट

कहा जा रहा है कि विद्युत और नंदिता एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे। इंस्टाग्राम पर दोनों ही काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें या वीडियो खूब शेयर करते हैं। विद्युत ने जब अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया, तब भी नंदिता ने उन्हें बधाई दी थी। साथ ही नंदिता की पहली शादी करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर से हुई थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद संजय कपूर ने करिश्मा से शादी कर ली।

मार्शल आर्टिस्ट हैं विद्युत

विद्युत जामवाल की हाल ही में फिल्म 'खुदा हाफिज' आई थी, जिसमें उनका एक्शन देखने को मिला था। जम्मू में जन्मे विद्युत अच्छे मार्शल आर्टिस्ट और स्टंट परफोर्मर हैं। उन्होंने बॉलीवुड के साथ ही तमिल फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। फिल्मों के अलावा विद्युत जामवाल के दो गाने ‘तुम्हें दिल्लगी’ और ‘गल बन गई’ भी काफी हिट हुए थे।

trend Vidyut jammwal Neha Dhupia viral Engagement ट्रेंड में तस्वीरें vidyut ne ki sagai nandita mehtani girlfriend