MUMBAI. साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा से बुधवार (30 नवंबर) को ED ने 12 घंटे तक उनकी फिल्म लाइगर की फंडिंग को लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि विजह सुबह करीब 8 बजे हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे थे। उनसे फिल्म लाइगर में विदेशी फंडिंग को लेकर जांच एजेंसी ने सवाल किए। बता दें इससे पहले ED इस फिल्म में फंडिंग को लेकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से भी पूछताछ कर चुकी है। उनसे 17 नवंबर को पूछताछ की गई थी।
ED ऑफिस से बाहर आने के बाद ये बोले एक्टर
विजय से ईडी कार्यालय में लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद जब विजय ईडी ऑफिस से बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ईडी को कुछ जरूरी चीजें जाननी थी। पूछताछ में पूछे सभी सवालों के जवाब मैंने दे दिए है। आप लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है और उस प्यार से मुझे पॉपुलैरिटी मिली है। पॉपुलैरिटी मिलने से कुछ साइड इफेक्ट और परेशानियां भी होती हैं। यह एक ऐसी चीज है, जिसे हमें अपने जीवन के एक्सपीरियंस की तरह लेना चाहिए, ये लाइफ है।
ये खबर भी पढ़ें...
इन्होंने की फिल्म को लेकर शिकायत
बताया जा रहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक नेता ने केंद्रीय एजेंसी को एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि फिल्म में हवाला के पैसे का निवेश किया गया था। बता दें फिल्म लाइगर 25 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट करना है। लाइगर में विजय के अलावा अनन्या पांडे,राम्या कृष्णन समेत कुछ अन्य सितारे नजर आ रहे थे।