/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-8-2025-10-04-10-34-37.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-5-2025-10-04-10-16-17.jpg)
रश्मिका विजय की सगाई
साउथ के सबसे चहेते कपल VIjay Devarakonda और Rashmika Mandanna ने अपने फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है। इन दोनों सुपरस्टार्स ने चुपके से Engagement कर ली है।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-6-2025-10-04-10-16-08.jpg)
3 अक्टूबर को हुई सगाई
जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को यह सगाई विजय देवरकोंडा के घर पर हुई। इस खास मौके पर सिर्फ दोनों के सबसे करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही मौजूद थे।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-2-2025-10-04-10-07-44.jpg)
फरवरी में होगी शादी
शादी की तारीख भी पक्की हो चुकी है, यह कपल अगले साल फरवरी 2026 में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-3-2025-10-04-10-09-33.jpg)
फिल्मी सेट से हुई शुरुआत
विजय देवर और रश्मिका मंदाना की सबसे पहले 'गीता गोविंदम' में शानदार केमिस्ट्री दिखी, ( विजय और रश्मिका रिलेशनशिप में) और फिर 'डियर कॉमरेड' में काम करते-करते ही उनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार में बदल गया।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-4-2025-10-04-10-11-55.jpg)
रिश्ते को छुपाकर रखा
रश्मिका और विजय ने अपने रिश्ते को कभी भी खुलकर पब्लिकली स्वीकार नहीं किया। वे हमेशा अपने रिश्ते को एक रहस्य की तरह रखते आए हैं, जिससे फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ती रही।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-7-2025-10-04-10-16-55.jpg)
फैन्स में खुशी की लहर
सगाई की खबर सुनते ही फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है, हर कोई इस प्यारे कपल को लगातार शुभकामनाएं दे रहा है और उनके आने वाले जीवन के लिए उत्साहित है।