सिद्धू मूसेवाला की पहली डेथ एनिवर्सरी पर गांव को पोस्टरों से सजाया, श्मशान घाट के पास सिंगर के पोस्टर और टी-शर्ट की दुकानें सजी 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सिद्धू मूसेवाला की पहली डेथ एनिवर्सरी पर गांव को पोस्टरों से सजाया, श्मशान घाट के पास सिंगर के पोस्टर और टी-शर्ट की दुकानें सजी 

MUMBAI. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज ( 29 मई) को पहली डेथ एनिवर्सरी है। पिछले साल (2022) पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर सिंगर की हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की हत्या के मामले में 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल 34 आरोपी नामजद हैं। सिद्धू की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी फैमिली और चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं। आज भी वहां गोलियों के निशान हैं, जहां सिंगर का जिस्म छलनी किया गया था। वहीं सिद्धू की पहली बरसी पर उनके गांव को पोस्टरों से सजाया गया। साथ ही श्मशान घाट के पास उनके पोस्टर और टी-शर्ट की दुकानें सजाई गई। 



जहां गोलियां मारीं, वहां गईं उनकी मां



सिद्दू मूसेवाला की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके गांव के पोस्टरों से सजाया गया है। सिंगर के माता-पिता बेटे को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे। इस दौरान उनकी मां वहां गईं, जहां सिंगर को गोलियां मारीं गई थी। निशान देखकर इमोशनल हो गई। मां ने सड़क पर माथा टेका और अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी। 



ये खबर भी पढ़िए...






ताबड़तोड़ गोलीबारी में सिद्धू की हत्या



मूसेवाला की बरसी पर विदेशों में भी समागम मनाए जाएंगे। इसके अलावा मानसा के गांवों में सुखमणि साहब के पाठ करवाए जा रहे हैं। मूसेवाला को याद करते हुए कई क्लबों और संस्थाओं की ओर से पक्षियों के लिए पेड़ों पर घोंसले लगाने, मीठे पानी की छबील, खूनदान कैंप और समाज सेवा के अन्य काम शुरू किए गए हैं। बता दें, सिद्धू की 29 मई 22 को ताबड़तोड़ गोलीबारी में हत्या कर दी गई थी। उस दौरान मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ महिंद्रा थार कार से मौसी के घर जा रहे थे। तब मूसेवाला बिना सिक्योरिटी के बाहर निकले थे। ये बात मुखबिरों ने शूटरों तक पहुंचा दी। फिर रास्ते में सिद्धू की थार के पीछे दो गाड़ियां लग गई थी। रास्ते में दोनों गाड़ियों ने थार को रोककर उसपर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें सिद्धू की मौत हो गई थी, वहीं दोनों दोस्त जख्मी हो गए थे। सिद्धू पर 30 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं। 


Bollywood News सिंगर सिद्धू मूसेवाला सिद्धू मूसेवाला फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी सिद्धू मूसेवाला बॉलीवुड न्यूज Punjabi Singer Sidhu Moose Wala Sidhu Musewala First Death Anniversary Sidhu Musewala