Rishikesh. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा धार्मिक यात्रा पर है। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मिले ब्रेक के दौरान विराट पत्नी अनुष्का शर्मा और मां सरोज कोहली के साथ ऋषिकेश पहुंचे हैं। ऋषिकेश में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में पहुंचे हैं। उनकी कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वह माथा टेकते दिख रहे है।
![publive-image publive-image]()
विराट ने गंगा आरती में हिस्सा लिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले विराट ऋषिकेश पहुंच गए हैं। वहां वह पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु के आश्रम में पहुंचे। विराट गंगा आरती में भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि वहां उन्होंने ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए। कहा जा रहा है कि विराट और अनुष्का मंगलवार ( 31 जनवरी) की शाम तक वहीं रूक सकते हैं। यहां वहभंडारे का भी आयोजन करवाने वाले हैं।
![publive-image publive-image]()
ये खबर भी पढ़िए...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लेंगे भाग
विराट फरवरी में शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दिखेंगे। इसी महीने वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वृंदावन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने श्री परमानंद जी का आशीर्वाद लिया था।
View this post on Instagram
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)