/sootr/media/post_banners/4b233f5be035e62e05292690549b4981550bd1dec6e84483f9617144f774f3e1.jpeg)
MUMBAI. विराट कोहली के एक फैन ने होटल में उनके रूम के अंदर घुसकर वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। होटल रूम का वीडियो वायरल होने के बाद विराट अपनी प्राइवेसी को लेकर डर गए है। कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस मामले पर आपत्ति जताई है। बताया जा रहा है कि जिस युवक ने कमरे का वीडियो बनाना था, उसपर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा होटल क्राउन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को हटा दिया है। दोनों ने वीडियो शेयर कर फैंस से ऐसा न करने की अपील की है।
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)
फैंस पर भड़की अनुष्का
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट के कमरे की वीडियो शेयर कर लिखा- मैंने पहले भी ऐसी घटना देखी है, जब फैन बिना कुछ सोचे ऐसी हरकत कर देते हैं। लेकिन यकीन मानिए यह अच्छी बात नहीं है। कुछ लोग, सेलिब्रिटी को देखते हैं और सोचते हैं कि यह तो सेलिब्रिटी हैं, इनको तो ऐसी चीजों से डील करना पड़ेगा। लेकिन, आपको यह बात समझनी होगी कि आप इस गलती का हिस्सा हैं। अगर कोई आपके बेडरूम में घुसकर ऐसा करे तब आप क्या करेंगे? बताइए। बता दें विराट के होटल रूम का वीडियो सामने आने के बाद वह अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी डर गए है।
वीडियो में ये आ रहा नजर
विराट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस रूम में वे सभी चीजें नजर आ रही हैं जो विराट यूज करते हैं। उनके कमरे में भगवान गणेश और लक्ष्मीजी की मूर्ति भी नजर आ रही हैं। विराट का कहना है कि हमें लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए। उन्हें एंटरटेनमेंट के रूप में नहीं लेना चाहिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us