/sootr/media/media_files/2025/08/18/war-2-and-coolie-box-office-clash-2025-08-18-16-20-13.jpg)
Movie Box Office Collection:साल 2025 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश आखिरकार हो गया है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की कुली एक साथ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों ने स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाते हुए 50 करोड़ रुपए से अधिक की शानदार ओपनिंग हासिल की।
शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि दोनों ही फिल्में चार दिनों के वीकेंड में 200 करोड़ रुपए के बड़े आंकड़े को पार कर जाएंगी, लेकिन वीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को दोनों की कमाई में एक बड़ा झटका देखने को मिला।
ये खबर भी पढ़ें... Coolie Review: रजनीकांत की मूवी कुली ने सिनेमाघरों में मचाई धूम, ढोल-नगाड़ों के साथ फैन्स ने मनाया जश्न
कमाई में गिरावट
जहां आमतौर पर वीकेंड में कमाई में उछाल आता है, वहीं इन दोनों ही बड़ी बजट फिल्मों की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 और लोकेश कनगराज की कुली दोनों का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है।
ऐसे में अब उनकी असली परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सोमवार से वीकडेज में इन फिल्मों की कमाई की रफ्तार और भी धीमी हो सकती है।
वॉर 2 का कलेक्शन
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, वॉर 2 ने पहले रविवार को 31.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा 2019 में रिलीज हुई वॉर (War) से भी कम है, जिसने अपने पहले रविवार (5वें दिन) को 37.40 करोड़ रुपए कमाए थे। चार दिनों के ओपनिंग वीकेंड में वॉर 2 का टोटल कलेक्शन 173.60 करोड़ रुपए रहा, जो 200 करोड़ के अनुमान से काफी पीछे है।
वॉर 2 की चार दिनों की कमाई
दिन | कलेक्शन (रुपए में) |
---|---|
पहला दिन (गुरुवार) | 52.00 करोड़ रुपए |
दूसरा दिन (शुक्रवार) | 57.35 करोड़ रुपए |
तीसरा दिन (शनिवार) | 33.25 करोड़ रुपए |
चौथा दिन (रविवार) | 31.30 करोड़ रुपए |
कुल कलेक्शन | 173.60 करोड़ रुपए |
इस फिल्म का जादू खासतौर पर हिंदी भाषी दर्शकों पर चला है। जहां हिंदी वर्जन ने 125.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, वहीं तेलुगू भाषी राज्यों में फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
जूनियर एनटीआर की मौजूदगी के बावजूद तेलुगू वर्जन से सिर्फ 47.20 करोड़ रुपए की कमाई हुई। तमिल में कुली के क्रेज के कारण वॉर 2 ने सिर्फ 1.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
कुली का कलेक्शन
दूसरी ओर, सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन और श्रुति हासन की फिल्म कुली को भी रविवार को एक बड़ा झटका लगा है। शनिवार के मुकाबले इसकी कमाई में 13% से अधिक की गिरावट आई है।
शनिवार को फिल्म ने 39.50 करोड़ रुपए (Rajinikanth new film) कमाए थे, जबकि रविवार को यह आंकड़ा घटकर 34.00 करोड़ पर पहुंच गया। इस गिरावट के कारण कुली पहले वीकेंड में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने से चूक गई। चार दिनों में इसका टोटल कलेक्शन 193.25 करोड़ रुपए है।
ये खबर भी पढ़ें... इस दिन थिएटर्स में आ रही Janhvi Kapoor की परम सुंदरी, होगा फुल एंटरटेनमेंट
कुली (Coolie) की चार दिनों की कमाई:
- पहला दिन (गुरुवार): 65.00 करोड़ रुपए
- दूसरा दिन (शुक्रवार): 54.75 करोड़ रुपए
- तीसरा दिन (शनिवार): 39.50 करोड़ रुपए
- चौथा दिन (रविवार): 34.00 करोड़ रुपए
- कुल कलेक्शन: 193.25 करोड़ रुपए
कुली सोमवार को 200 करोड़ के क्लब में जरूर शामिल हो जाएगी, लेकिन इसे वीकडेज में अपनी रफ्तार बनाए रखनी होगी। फिल्म ने तमिल में तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली है लेकिन हिंदी और कन्नड़ में इसका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है।
वॉर 2 ओटीटी रिलीज
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग के बाद अब दर्शक वॉर 2 की ओटीटी रिलीज (OTT Release) को लेकर उत्सुक हैं। आज के दौर में फिल्मों के डिजिटल राइट्स पहले ही बिक जाते हैं।
एक मेगा बजट फिल्म होने के नाते, वॉर 2 के ओटीटी पार्टनर की डील पहले ही हो चुकी थी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
हालांकि, अभी तक ऑफिशियली इसकी ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अक्टूबर में दिवाली के मौके पर नेटफ्लिक्स पर आ सकती है।
2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
फिल्म वॉर 2 रिलीज के तीसरे दिन ही 2025 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। यहां 2025 की कुछ हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट दी गई है:
- छावा: 615.39 करोड़ रुपए
- सैयारा: 331 करोड़ रुपए
- हाउसफुल 5: 198.41 करोड़ रुपए
- महावतार नरसिम्हा: 195.42 करोड़ रुपए
- रेड 2: 179.3 करोड़ रुपए
- सितारे जमीन पर: 166.58 करोड़ रुपए
- वॉर 2: 143 करोड़ रुपए (शुरुआती अनुमानों के मुताबिक)
- स्काई फोर्स: 134.93 करोड़ रुपए
- सिकंदर: 129.95 करोड़ रुपए
- केसरी चैप्टर 2: 94.48 करोड़ रुपए
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧