/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-14-11-02.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-13-41-52.jpeg)
वॉर 2 हुई रिलीज
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त एक्शन वाली फिल्म 'वॉर 2' की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है। अब आप इस शानदार जासूसी थ्रिलर को 9 अक्टूबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। यह YRF स्पाई यूनिवर्स की एक बहुत खास फिल्म है।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-13-44-18.jpg)
वॉर 2' की कहानी: कबीर बनाम विक्रम
यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की एक बड़ी कड़ी है, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। कहानी बागी एजेंट कबीर (ऋतिक) और उसे रोकने वाले ऑफिसर विक्रम (जूनियर एनटीआर) के बीच हाई-स्टेक्स टकराव पर आधारित है।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/90-2025-09-30-13-46-24.jpg)
कबीर धालीवाल (Hrithik Roshan)
एक पूर्व टॉप RAW एजेंट है, जो अब बागी बन चुका है। कबीर देश को बचाने के लिए अंडरकवर है (OTT Releases) लेकिन उस पर देशद्रोही होने का इल्जाम लगा है।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-13-48-28.jpg)
Jr NTR
विक्रम एक स्पेशल यूनिट्स ऑफिसर है जिसे कबीर को रोकने का मुश्किल काम मिला है। (Bollywood) उसका कबीर के साथ दर्दनाक अतीत जुड़ा है, जिससे यह लड़ाई और भी व्यक्तिगत हो जाती है।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-13-52-34.jpg)
काव्या लूथरा (Kiara Advani)
काव्या लूथरा कर्नल लूथरा की बेटी हैं और कबीर के साथ पुराने रोमांटिक रिश्ते में रही हैं। (netflix) यह किरदार कबीर और विक्रम की टक्कर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-13-54-08.jpg)
बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रजनीकांत की 'कुली' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी। 'वॉर 2' को सिनेमाघरों में मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिला था।