/sootr/media/media_files/2025/08/07/80-2025-08-07-14-57-29.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/08/07/80-2025-08-07-11-27-05.jpg)
मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2
वॉर 2 2025 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hritik roshan) और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएगी, जो दर्शकों के लिए एक बहुत ही शानदार अनुभव होने वाला है। इन दोनों का तगड़ा फेसऑफ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगा। Action Movies
/sootr/media/media_files/2025/08/07/80-2025-08-07-11-56-22.jpg)
6 साल बाद वॉर 2
वॉर 2'2019 में आई सुपरहिट फिल्म वॉर का सीक्वल है, जो 6 साल बाद 2025 में बड़े पर्दे पर आ रही है। इस लंबे इंतजार के बाद, फैंस को एक्शन, इमोशन्स और धमाकेदार मुकाबलों से भरपूर एक नई कहानी देखने को मिलेगी।
/sootr/media/media_files/2025/08/07/80-2025-08-07-12-16-49.jpg)
धमाकेदार स्टार कास्ट
वॉर 2 में एक धमाकेदार स्टार कास्ट (Bollywood ) है, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ, अशुतोष राणा और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। इनकी तगड़ी कैमिस्ट्री और अमेजिंग एक्टिंग फिल्म को और भी बेहतरीन बना देंगे।
/sootr/media/media_files/2025/08/07/80-2025-08-07-11-56-38.jpg)
कबीर Vs विक्रम
वॉर 2 में कबीर (ऋतिक रोशन) और विक्रम (जूनियर एनटीआर) Actor Junior NTR के बीच होगा एक ऐतिहासिक मुकाबला। ऋतिक इस बार विलेन के रोल में होंगे, जबकि विक्रम का किरदार नायक का है। दोनों की तगड़ी भिड़ंत दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। यह युद्ध केवल एक्शन नहीं, बल्कि दिलचस्प इमोशन्स से भी भरपूर होगा।
/sootr/media/media_files/2025/08/07/80-2025-08-07-12-37-11.jpg)
YRF Spy Universe
वॉर 2 YRF (yash Raj Films) के स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है, जो इसे एक्शन और थ्रिल के साथ नई दिशा दे रहा है। इस फिल्म में दर्शकों को एक कनेक्टेड और रोमांचक यूनिवर्स का अनुभव मिलेगा। यश राज फिल्म्स का यह विस्तार अब और भी बड़े स्तर पर दर्शकों को आकर्षित करेगा।
/sootr/media/media_files/2025/08/07/80-2025-08-07-12-34-15.png)
वॉर 2 का मुकाबला रजनीकांत की कुली से
14 अगस्त को वॉर 2 का मुकाबला रजनीकांत की कुली से होगा, जो बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त टक्कर का कारण बनेगा। दोनों फिल्में अलग-अलग अंदाज में दर्शकों को लुभाने की कोशिश करेंगी।
/sootr/media/media_files/2025/08/07/80-2025-08-07-12-43-02.jpg)
तेलुगु राइट्स बेचने से किया मना
वॉर 2 की भारी डिमांड को देखते हुए, मेकर्स ने तेलुगु राइट्स बेचने से किया मना। इस कदम से फिल्म के कंट्रोल और मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। दर्शकों को अब वॉर 2 का तेलुगु वर्शन सीधे मेकर्स को मिलेगा।