Web Series: नीरव मोदी के घोटाले पर बनेगी वेब सीरीज, एक किताब के आधार पर होगी कहानी

author-image
एडिट
New Update
Web Series: नीरव मोदी के घोटाले पर बनेगी वेब सीरीज, एक किताब के आधार पर होगी कहानी

स्कैम 1992 के बाद अब नीरव मोदी के घोटाले पर आधारित वेब सीरीज बनने की खबर सामने आई है। प्रोडक्शन हाउस अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने पत्रकार पवन सी. लाल की किताब पर बेस्ड वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है। पवन लाल की किताब का शीर्षक 'फ्लॉएड: द राइज एंड फॉल ऑफ इंडियाज डायमंड मुगल नीरव मोदी' है। इसके ऊपर एक ड्रामा सीरीज बनाई जाएगी।

स्क्रिप्टिंग पर चल रहा है काम

फिलहाल सीरीज की स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है। यह सीरीज भारत के सबसे बड़े हीरा व्यापारियों में से एक, हाई-प्रोफाइल टाइकून नीरव मोदी की कहानी को दर्शाएगी। लेखक पवन सी. लाल ने कहा कि मैं इस पुस्तक से स्क्रीन यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।

प्रोडक्शन हाउस बुक के साथ न्याय करेगा

साथ ही लाल ने कहा कि एक सिनेमाई तरीके से एक किताब की संवेदनशीलता को कैप्चर करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन मुझे अबुदंतिया एंटरटेनमेंट में पूरा विश्वास है कि वे इस प्रयास के साथ पूरा न्याय करेंगे।

neerav modi ki kahani neerav modi ghotala harshad ki scam 1992 k baad neerav ki kahani who will become neerav modi who is neerav modi neerav modi film neerav modi web series