सतीश की मौत पर एक महिला का बड़ा दावा, बोलीं- मेरे पति ने 15 करोड़ रुपए के लिए सतीश की हत्या की, परिवार नहीं मान रहा कोई साजिश

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सतीश की मौत पर एक महिला का बड़ा दावा, बोलीं- मेरे पति ने 15 करोड़ रुपए के लिए सतीश की हत्या की, परिवार नहीं मान रहा कोई साजिश

MUMBAI. एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हुआ था। अनुपम खेर ने सबसे पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को ये न्यूज दी थी। शुरुआती जांच के आधार पर एक्टर का निधन हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। लेकिन अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। सतीश मौत मामले में एक महिला ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि सतीश की हत्या की गई है। महिला का कहना है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपए के विवाद में सतीश की हत्या की है। दावा करने वाली ये महिला कोई और नहीं बल्कि सतीश के दोस्त और व्यापारा विकाल मालू की पत्नी है। 



15 करोड़ रुपए लिए सतीश की हत्या!



इस महिला का नाम सानवी मालू है। ये दिल्ली के बिजनेसमैन और कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू की दूसरी पत्नी है। सानवी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इस बात का दावा किया है। पत्र में लिखा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपए के विवाद के वजह से सतीश का मर्डर किया है। कुछ साल पहले विकास ने सतीश से 15 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन वह ये पैसे उसे वापस नहीं दे सका। इसलिए उसने एक्टर की हत्या कर दी।



ये खबर भी पढ़िए...






दवाइयां खिलाकर हत्या की 



पत्र में सानवी ने ये भी लिखा है कि एक्टर को कुछ दवाइयां खिलाकर हत्या की गई है। उन दवाइयों की व्यवस्था विकास ने की थी। वहीं ये पत्र पढ़ने के बाद पुलिस जांच में लग गई है। जब दिल्ली पुलिस की टीम ने फार्म हाउस में जाकर जांच की तो पुलिस को कुछ आपत्तिजनक दवाइयां मिली थीं। हालांकि एक्टर एक पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में करीब 25 लोग शामिल थे। पुलिस इन 25 लोगों से भी पूछताछ करेगी। वहीं इस मामले में जब सतीश के परिवार वालों से पूछा गया तो उन्होंने एक्टर की मौत में किसी साजिश को मानने से साफ मना कर दिया। 

 


Satish Kaushik सतीश कौशिक Satish Kaushik death Satish Kaushik murder controversy Woman big claim on Satish death सतीश कौशिक मौत सतीश कौशिक  हत्या विवाद सतीश की मौत पर महिला का बड़ा दावा