MUMBAI. इंडिया में वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च को हो चुकी है। टाटा वीपीएल यानी वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च की शाम से शुरू हुआ। पहला मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच हुआ। वहीं मैच शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने परफॉर्मेंस दी।
The #TATAWPL kicks off in style! ????
Kiara Advani's entertaining performance gets the crowd going! ???????? pic.twitter.com/cKfuGOCpEC
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
कियारा ने लगाए चार चांद
ओपनिंग सेरेमनी में पहली परफॉर्मेंस कियारा आडवाणी की थी। उन्होंने अपने गाने क्या बात है से अपनी परफॉर्मेंस की शुरूआत की। इसके साथ उन्होंने भूल भूलिया 2 के टाइटल ट्रैक पर भी डांस किया। इसके बाद कृति सैनन ने स्टेज पर आकर ठुमके लगाए। उन्होंने चक दे इंडिया, बादल पर पांव हैं,कोका कोला तू, परम सुंदरी जैसे गानों पर डांस किया। इन दोनों के अलावा पॉप सिंगर एपी ढिल्लों पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने भी परफॉर्मेंस दी।
An energetic performance ahead of an energetic #TATAWPL!
Kriti Sanon lights up the DY Patil Stadium in Navi Mumbai ???????? pic.twitter.com/tcvQD8s0PV
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
???????? ???????????????????????????? ???????? ???????????? ????????????????????!
How about THAT for an electrifying performance ????#TATAWPL | @apdhillxn pic.twitter.com/CuYbqWEo0a
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
ये खबर भी पढ़िए....
जय शाह ने दिया मजेदार रिएक्शन
वूमेन्स प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में BCCI सचिव जय शाह भी मौजूद थे। वह वहां अपनी फैमिली के साथ मौजूद थे। इस वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में जय शाह और उनकी बेटी महिला आईपीएल लुत्फ उठाते नजर आ रहे है।
Historic day for women’s cricket and loving opening ceremony of wpl 2023
Well done @bcci
????????????????????????????????#WPL2023 pic.twitter.com/BworkBMGN9
— Sumit Kumar (@2_sumit_kumar) March 4, 2023
मुंबई में ही डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन
डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन मुंबई में ही खेला जा रहा है। सभी मैच वानखेडे, डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। पहले मैच के दौरान महिलाओं के लिए स्टेडिमय में एंट्री फ्री रखी गई है। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ खड़गे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मैच देखने के लिए मौजूद रहे। मैच आठ बजे से शुरू हुआ।
jay shah ko dkeho WPL ceremony https://t.co/BSAcgcXzHo
— CricRepublic (@RepublicCric) March 4, 2023