वूमेन्स प्रीमियर लीग में कियारा और कृति ने दी परफॉर्मेंस, दोनों के ठुमके देख BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने दिया शानदार रिएक्शन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
वूमेन्स प्रीमियर लीग में कियारा और कृति ने दी परफॉर्मेंस, दोनों के ठुमके देख BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने दिया शानदार रिएक्शन

MUMBAI. इंडिया में वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च को हो चुकी है। टाटा वीपीएल यानी वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च की शाम से शुरू हुआ। पहला मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच हुआ। वहीं मैच शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने परफॉर्मेंस दी। 







— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023





कियारा ने लगाए चार चांद 





ओपनिंग सेरेमनी में पहली परफॉर्मेंस कियारा आडवाणी की थी।  उन्होंने अपने गाने क्या बात है से अपनी परफॉर्मेंस की शुरूआत की। इसके साथ उन्होंने भूल भूलिया 2 के टाइटल ट्रैक पर भी डांस किया। इसके बाद कृति सैनन ने स्टेज पर आकर ठुमके लगाए। उन्होंने चक दे इंडिया, बादल पर पांव हैं,कोका कोला तू,  परम सुंदरी जैसे गानों पर डांस किया। इन दोनों के अलावा पॉप सिंगर एपी ढिल्लों पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने भी परफॉर्मेंस दी। 







— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023







— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023





ये खबर भी पढ़िए....











जय शाह ने दिया मजेदार रिएक्शन





वूमेन्स प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में BCCI सचिव जय शाह भी मौजूद थे। वह वहां अपनी फैमिली के साथ मौजूद थे। इस वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में जय शाह और उनकी बेटी महिला आईपीएल लुत्फ उठाते नजर आ रहे है। 







— Sumit Kumar (@2_sumit_kumar) March 4, 2023





मुंबई में ही डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन





डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन मुंबई में ही खेला जा रहा है। सभी मैच वानखेडे, डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। पहले मैच के दौरान महिलाओं के लिए स्टेडिमय में एंट्री फ्री रखी गई है। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ खड़गे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मैच देखने के लिए मौजूद रहे। मैच आठ बजे से शुरू हुआ। 







— CricRepublic (@RepublicCric) March 4, 2023



जय शाह का रिएक्शन कियारा और कृति की परफॉर्मेंस पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वूमेन्स प्रीमियर लीग कीर्ति-कियारा के लटकें झटके Jai Shah reaction Kiara and Kriti performance first match between Mumbai Indians and Gujarat Titans Kirti-Kiara latke jhatke Women Premier League