इन सितारों की जिंदगी में असली विलेन बना कैंसर,  कुछ ने जीती जंग तो कुछ हार गए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इन सितारों की जिंदगी में असली विलेन बना कैंसर,  कुछ ने जीती जंग तो कुछ हार गए

MUMBAI. आज 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे है। कैंसर एक ऐसी बीमारी, जिससे हर साल कई लोग अपनी जान गवां देते है। हालांकि कई लोग केंसर को मात देकर इस जंग को जीत लेते है। इस साल 2023 के लिए वर्ल्ड कैंसर डे की थीम 'क्लोज द केयर गैप' तय की गई थी। वर्ल्ड कैंसर डे की थीम है, क्लोज द केयर गैप। कैंसर एक ऐसी बिमारी है जो अगर अपने अंतिम स्टेज पर पहुंच जाए तो उसका कोई इलाज नहीं है। कैंसर  की वजह से हमने अपने सिनेमा जगत के कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया। इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी का दर्द झेला है। सोनाली बेंद्रे से लेकर, इरफान खान, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और ताहिरा कश्यप जैसे कई सेलेब्स ने कैंसर जैसी बीमारी का दर्द झेला है। कई सेलेब्स ऐसे है, जिन्होंने कैंसर को मात दी है, लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जो इस बीमारी से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हर गए। 



इन सितारों ने झेला कैंसर का दर्द.....



फिरोज खान



publive-image

फिरोज खान लंग्स कैंसर से शिकार थे। 27 अप्रैल 2009 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया। 



राजेश खन्ना



publive-image

बाबू मोशाय के नाम से मशहूर राजेश खन्ना का कैंसर के चलते 18 जुलाई 2012 को निधन हो गया था। 



ऋषि कपूर



publive-image

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था। वह काफी समय से जंग लड़ रहे थे। 



नरगिस दत्त



publive-image

सुनील दत्त की पत्नी नरगिस दत्त भी लंबे समय तक कैंसर की बीमारी से जूंझ रही थीं। लेकिन 1981 में वो कैंसर की जंग हार गईं और इस दुनिया को अलविदा कह गईं।



विनोद खन्ना



publive-image

विनोद खन्ना का 27 अप्रैल 2017 में निधन हो गया था। विनोद खन्ना को गॉल्ड ब्लैडर कैंसर था। 



डिंपल कपाड़िया



publive-image

डिंपल कपाड़िया ने कैंसर से तीन साल तक लड़ाई लड़ी। इसके बाद वह 2009 में कंसर से जंग हार गई।  



इरफान खान



publive-image

इरफान खान, कोलन कैंसर की चपेट में आए थे। 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह गए। 




सेलेब्स जिन्होंने जीती कैंसर से जंग....



संजय दत्त




View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)




  • राकेश रोशन


  • सोनाली बेंद्रे




  • View this post on Instagram

    A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)




    • ताहिरा कश्यप


  • मुमताज

  • मनीषा कोइराला


  • World Cancer Day वर्ल्ड कैंसर डे death of these celebs from cancer stars said goodbye to the world from cancer stars won the battle with cancer कैंसर से इन सेलेब्स की मौत कैंसर से स्टार्स ने कहा दुनिया को अलविदा कैंसर से स्टार्स ने जीती जंग