MUMBAI. आज 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे है। कैंसर एक ऐसी बीमारी, जिससे हर साल कई लोग अपनी जान गवां देते है। हालांकि कई लोग केंसर को मात देकर इस जंग को जीत लेते है। इस साल 2023 के लिए वर्ल्ड कैंसर डे की थीम 'क्लोज द केयर गैप' तय की गई थी। वर्ल्ड कैंसर डे की थीम है, क्लोज द केयर गैप। कैंसर एक ऐसी बिमारी है जो अगर अपने अंतिम स्टेज पर पहुंच जाए तो उसका कोई इलाज नहीं है। कैंसर की वजह से हमने अपने सिनेमा जगत के कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया। इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी का दर्द झेला है। सोनाली बेंद्रे से लेकर, इरफान खान, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और ताहिरा कश्यप जैसे कई सेलेब्स ने कैंसर जैसी बीमारी का दर्द झेला है। कई सेलेब्स ऐसे है, जिन्होंने कैंसर को मात दी है, लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जो इस बीमारी से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हर गए।
इन सितारों ने झेला कैंसर का दर्द.....
फिरोज खान
फिरोज खान लंग्स कैंसर से शिकार थे। 27 अप्रैल 2009 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया।
राजेश खन्ना
बाबू मोशाय के नाम से मशहूर राजेश खन्ना का कैंसर के चलते 18 जुलाई 2012 को निधन हो गया था।
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था। वह काफी समय से जंग लड़ रहे थे।
नरगिस दत्त
सुनील दत्त की पत्नी नरगिस दत्त भी लंबे समय तक कैंसर की बीमारी से जूंझ रही थीं। लेकिन 1981 में वो कैंसर की जंग हार गईं और इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
विनोद खन्ना
विनोद खन्ना का 27 अप्रैल 2017 में निधन हो गया था। विनोद खन्ना को गॉल्ड ब्लैडर कैंसर था।
डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया ने कैंसर से तीन साल तक लड़ाई लड़ी। इसके बाद वह 2009 में कंसर से जंग हार गई।
इरफान खान
इरफान खान, कोलन कैंसर की चपेट में आए थे। 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह गए।
सेलेब्स जिन्होंने जीती कैंसर से जंग....
संजय दत्त
A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)
- राकेश रोशन
A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)
- ताहिरा कश्यप