MUMBAI. चार साल बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक किया है। घरेलू मार्केट में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी पठान की धूम जारी है। सुपरस्टार शाहरुख की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी।
फिल्म पठान पर विवादों का नहीं पड़ा असर
रिलीज से पहले फिल्म पठान विवादों में आ गई थी। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ था। विरोध कर रहे लोगों ने गाने में दीपिका की ड्रेस पर आपत्ति जताई थी। हिंदी में डब की गई केजीएफ चैप्टर- 2 से पठान पीछे रह गई। केजीएफ-2 ने पहले दिन 53 करोड़ की कमाई की थी। ऋतिक रोशन की फिल्म वार ने 51 करोड़ रुपए कमाए थे।
#Pathaan takes a whopping ₹ 100 Crs+ gross opening at the WW Box office..
No.1 debut in UAE ???????? and Singapore ???????? @iamsrk rules the ????
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2023
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाए 100 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर पठान के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी दी है। वे लिखते हैं- पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस ओपनिंग की है। इस फिल्म से यूएई और सिंगापुर में शाहरुख खान का नंबर 1 डेब्यू हुआ है। पठान ने ओपनिंग डे न्यूजीलैंड में $110,000, ऑस्ट्रेलिया में $600K और यूएसए में बुधवार दोपहर तक $1 Million कमा लिए थे।
ये खबर भी पढ़ें...
ट्रेड एनालिस्ट के ट्वीट पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस
ट्रेड एनालिस्ट के इस ट्वीट पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं। यूजर लिखता है- केजीएफ का बाप पठान। दूसरे ने लिखा- सुपर सिर्फ बॉलीवुड हीरो ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओपनिंग कर सकता है। यूजर लिखता है- बादशाह इज बैक। सचमुच में किंग खान ने जिस तरह धमाकेदार कमबैक किया है वो बताता है आज भी वे नंबर 1 खान हैं।