MUMBAI. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 जनवरी को मुंबई के ताज होटल में फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों के साथ मुलाकात की। यहां पर उन्होंने यूपी में बन रही फिल्म सिटी पर काफी बातचीत की। इसके अलावा कई अन्य विषयों पर भी बात की गई। इसी दौरान बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से बायकॉट बॉलीवुड के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि इस टैग हटाना जरूरी है।
बायकॉट टैग हटाना जरूरी- सुनील
मीटिंग के दौरान सुनील ने ड्रग्स और फिल्म बायकॉट जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत बॉलीवुड ड्रग्स नहीं लेता है। वो सिर्फ कड़ी मेहनत करके लोगों तक अपना काम पहुंचाते हैं। इसलिए ये जरूरी है कि बॉलीवुड बायकॉट टैग को हटाया जाए। अगर ऐसा हो जाएगा तो हम बॉलीवुड की बिगड़ी छवि को सही कर सकेंगे। टोकरी में एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है, पर हम सभी ऐसे नहीं हैं। हमारी कहानियां और संगीत दुनिया से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस कलंक को दूर करने की जरूरत है। कृपया इस संदेश को पीएम नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़िए...
मीटिंग में ये सेलेब्स थे शामिल
योगी आदित्यनाथ की इस मीटिंग में प्रोड्यूसर दीपक मुकुट, प्रोड्यूसर कुमार मंगत, शिवाशिष सरकार,कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, सिंगर कैलाश खेर, इंद्र कुमार,जैकी श्रॉफ, डीनो मोरया, काजल अग्रवाल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, राहुल मित्रा,मनमोहन शेट्टी, मनोज मुंतशीर,दिनेश लाल यादव, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सोनू निगम, अर्जन बाजवा,ओम राउत, मधुर भंडारकर, विनोद बच्चन, अनिल शर्मा, बोनी कपूर, सुभाष घई, श्रीनारायण सिंह समेत कई अन्य सेलेब्स शामिल थे।