YouTube पर चल रही सब्सक्राइबर्स की जंग, अभी भारत की TSeries है नंबर 1

YouTube का नया बादशाह कौन होगा? इस वक्त T-Series और MrBeast के बीच सबसे ज्यादा YouTube सब्सक्राइबर्स की जंग चल रही है। फिलहाल T-Series के पास सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
xxxxx
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

YouTube पर सब्सक्राइबर्स की जंग एक बार फिर शुरू हो गई है। इससे पहले Pewdiepie और T-Series के बीच ये जंग देखने को मिली थी। अब ये जंग एक अमेरिकी यूट्यूबर और T-Series के बीच हो रही है। दरअसल, MrBeast उर्फ जिम्मी डोनाल्डसन और टी-सीरीज के सब्सक्राइबर्स की संख्या में अंतर बहुत कम है। जानकारी के मुताबिक T Sereis के YouTube सब्सक्राइबर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। लेकिन MrBeast अपने नाम सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का ताज करना चाहते हैं। इसके लिए वो सोशल मीडिया पर भी लगातार पोस्ट कर रहे हैं। दोनों के सब्सक्राइबर्स की संख्या में सिर्फ 1 मिलियन यानी 10 लाख का अंतर है। 

किसके हैं कितने सब्सक्राइबर्स ? 

 YouTube पर T-Series के सब्सक्राइबर्स की संख्या 266 मिलियन है। इसी के साथ  वहीं MrBeast का यूट्यूब चैनल 265 मिलियन पर पहुंच गया है. हालांकि, दोनों चैनल्स के कंटेंट में काफी ज्यादा अंतर है। जानकारी के मुताबिक इस चैनल पर आपको ज्यादातर म्यूजिक वीडियो और फिल्मों के ट्रेलर ही देखने को मिलेगे।

वहीं MrBeast के चैनल पर आपको कई तरह के कंटेंट मिलते हैं। इस चैनल पर चैलेंज, गिवअवे, स्टंट जैसे वीडियोज मिलते हैं।  इस जंग की शुरुआत पिछले महीने हुई, जब MrBeast ने T-Series के CEO को बॉक्सिंग मैच के लिए चुनौती दी। उस वक्त MrBeast के सब्सक्राइबर्स की संख्या 258 मिलियन थी, जबकि T-Series के सब्सक्राइबर्स 265 मिलियन थे। दोनों के बीच 6.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स का अंतर था। महज दो हफ्तों में ही MrBeat के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 265 मिलियन पहुंच गई है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

YouTube T-Series Pewdiepie MrBeast T Sereis के YouTube T-Series के CEO