यूट्यूबर अरमान मलिक के घर आया नन्हा मेहमान, दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने दिया बेटे को जन्म, पहली वाइफ भी है प्रेग्नेंट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
यूट्यूबर अरमान मलिक के घर आया नन्हा मेहमान, दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने दिया बेटे को जन्म, पहली वाइफ भी है प्रेग्नेंट

MUMBAI. फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल वर्ल्ड में बेहद फेमस हैं। यूट्यूब पर उनके 2.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अरमान का नाम पिछले कुछ समय से दोनों वाइफ की प्रेग्नेंसी लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अब अरमान ने सोशल मिडिया पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। दरअसल अरमान दूसरी बार पापा बन गए हैं। अरमान की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है। उनके बेटे की फोटो भी सामने आई है, जिसे फैंस काफी प्यार दे रहे है।



कृतिका ने दिया बेटे को जन्म



अरमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अरमान अपनी दोनों प्रेग्नेंट वाइफ और बेटे चिरायू के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो पोस्ट कर कैप्शन में उन्होंने पापा बनने की जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा-  फाइनली गोली बनी मां, गेस करिए लड़का हुआ या फिर लड़की? आप लोगों की दुआओं से दोनों अब बिल्कुल ठीक हैं। अरमान की सेकेंड वाइफ कृतिका का ये पहला बेबी है। पहले उनका तीन बार मिसकैरिज हो चुका है।




View this post on Instagram

A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)



ये खबर भी पढ़िए....






अरमान के ब्लॉग के लोग दिवाने 



अरमान अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार ब्लॉग बनाते रहते हैं। उनके इन वीडियोज को यूजर्स काफी  पसंद करते हैं। उनके एक- एक वीडियो पर मिलियन व्यूज आते हैं। अरमान का असली नाम संदीप है। हालांकि वह टिक टॉक पर अरमान मलिक के नाम से फेमस हुए थे। बता दें कि अरमान की पहली वाइफ पायल मलिक भी  प्रेग्नेंट हैं और वह जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी। फैंस को इसका भी इंतजार है। वह जल्द ही फैंस को गुड न्यूज देंगी। 


अरमान मलिक Armaan wife Kritika son Armaan second wife gave birth YouTuber Armaan  father YouTuber Armaan Malik Armaan Malik अरमान की वाइफ कृतिका को हुआ बेटा अरमान की दूसरी पत्नी ने दिया बेटे को जन्म यूट्यूबर अरमान बने पापा यूट्यूबर अरमान मलिक