/sootr/media/post_banners/62b342ca28ed1c667c24ac98ceda62804d04cefbe2c8e6df6af1cfc8dd321137.jpeg)
MUMBAI. गुजरे जमाने की बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान इन दिनों लगातार अपने लुक को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। उनके सुर्खियों में रहने के पीछे उनका सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू होना भी है। जीनत अमान ने अभी कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है। उन्होंने 71 साल की उम्र में अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया है। उनकी पहली पोस्ट एक सेल्फी थी, जिसमें उन्होंने 1970 के दशक के बारे में बात की थी। अब हाल ही में जीनत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह काफी गॉर्जियस लुक में दिख रही है।
ब्लैक बॉडी हगिंग गाउन में दिखीं जीनत
दरअसल बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक जीनत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किए है। फोटो में जीनत ब्लैक बॉडी हगिंग गाउन में नजर आ रही है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल जीनत, अमित अग्रवाल के नए स्टोर के उद्घाटन में पहुंची थीं। जीनत ने अपने इंस्टा पर दो फोटो शेयर की है। एक फोटो में वो नाइट सूट में बर्गर खाती दिखाई दे रही हैं। दूसरी फोटो में उन्होंने इवेंट की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर जीनत ने कैप्शन में लिखा-मेरी शुक्रवार की रात दो पिक्चर्स में। फैंस उनकी फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे है।
A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)
ये खबर भी पढ़िए....
आखिरी बार इस फिल्म में आई थी नजर
बता दें, जीनत इन दिनों फिल्मों से दूर है। हालांकि वह कई शोज में नजर आती रहती है। जीनत को आखिरी बार पीरियड फिल्म 'पानीपत (2019)' में एक कैमियो में देखा गया था। जीनत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वह अदाकारा हैं, जिन्होंने अपने जमाने में अच्छी फिल्में देने के साथ ही फैशन सेंस के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बॉडी हगिंग गाउन में देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। चाहे सेलिब्रिटी हो या आम जनता, सभी ने जीनत के स्वैग भरे अंदाज की तारीफ की है।