/sootr/media/post_banners/d2dbc11efafdfa97693144c1f65e8fa95c491f454eba7112480ebada098b5799.png)
हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले फिल्म क्रिटिक कमाल राशि खान उर्फ केआरके ने फिर बॉलीवुड सितारों पर तंज कसा है। हाल ही में सलमान खान और मीका सिंह पर बयान देकर सुर्खियों में आए केआरके ने अब एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपना निशाना बनाया है।
हिट नहीं होगी कंगना की कोई भी फिल्म
केआरके ने ट्वीट करते हुए कंगना को निशाना बनाते हुए कहा है कि, " मैं दावे के साथ कह सकता हूं की भविष्य में कंगना की कोई भी फिल्म हिट नहीं होगी। उनकी अगली फिल्में इंदिरा गांधी, कश्मीरी पंडितों और अयोध्या राम मंदिर पर हैं। मतलब वो फिल्ममेकर नहीं हैं। वो सिर्फ नफरत फैलाना चाहती हैं। 90 फीसदी इंडियंस यह पसंद नहीं करते. लोग शांति चाहते हैं. "
फुल टाइम राजनेता बन जाएं कंगना -केआरके
केआरके ने अपने अगले ट्वीट में ना केवल कंगना को निशाना बनाया बल्कि उन्होंने कंगना को सीख भी दे डाली। केआरके ने लिखा 'मैं कंगना दीदी से कहना चाहता हूं कि आप प्लीज नफरत की सौदागर मत बनिए ।आप एक अच्छी अभिनेत्री हैं इसलिए आपको ऐसे फिल्में करनी चाहिए, जिससे लोग आपको पसंद करें। अगर आप पॉलिटिशियन बनना चाहती हैं तो फिर फिल्ममेकिंग छोड़ दीजिए और फुलटाइम राजनेता बन जाइए।"