तापसी की भूल : सोशल मीडिया पर तापसी का उड़ा मजाक,बुरी तरह हुई ट्रोल

author-image
एडिट
New Update
तापसी की भूल : सोशल मीडिया पर तापसी का उड़ा मजाक,बुरी तरह हुई ट्रोल

एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया साइट्स पर खासा एक्टिव रहती हैं।लेकिन कई बार तापसी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा बोल जाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ जाता है। हाल ही में तापसी ने अपने आप को एक बड़ा स्टार बता दिया। जिसकी वजह से अब वो ट्रोल हो रही है।

कंगना के नक्शे कदम पर तापसी

बड़बोलेपन के मामले में अब तापसी भी कंगना की राह चलने लगी हैं।हाल ही में तापसी ने एक इंटरव्यू में रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बारे में कहा कि उनकी तुलना में तापसी के फॉलोअर्स ज्यादा हैं।तापसी की इसी बात पर फैंस भड़क उठे और उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी।

रॉबर्ट डाउनी को स्टॉक करती हैं तापसी

दरअसल, तापसी और विक्रांत की फिल्म हसीन दिलरुबा हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म के प्रोमोशन के दौरान ही तापसी ने बताया कि, उन्होंने आयरन मैंन रॉबर्ट डाउनी को कई बार स्टॉक किया है और उन्हें मेसेज भी करती रहती हैं।जवाब न मिलने पर तापसी ने उन्हें यह तक मेसेज कर डाला कि मेरे आपसे ज्यादा फोलोवर्स हैं।

ट्रोल