/sootr/media/post_banners/f17dd78b0c31c273a17695823863e15fcc091f507e4c41cc1cf74602ec0ed792.png)
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी यूं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने अफेयर्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार कियारा को सिद्धार्थ से मिलने पहुंचना महंगा पड़ गया।सिद्धार्थ की बिल्डिंग में उनसे मिलने गईं कियारा को ट्रोलर्स ने अपना निशाना बनाया और बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।
कियारा के लिए बुज़ुर्ग ने खोला दरवाजा
दरअसल, कियारा जब सिद्धार्थ से मिलने उनकी बिल्डिंग के बाहर पहुंची थी तब उनकी कार का दरवाजा एक बूढ़े गार्ड ने खोला था। बुज़ुर्ग का कियारा के लिए कार का गेट खोलना सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और इसपर कियारा की क्लास लगानी शुरू कर दी। एक्ट्रेस का यह वीडियो वायरल हो रहा है और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
इससे पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल
सोशल मीडिया पर कियारा पहली बार नहीं बल्कि इसके पहले भी कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. पिछली बार जब कियारा ने डब्बू रतनानी के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था तब भी उन्हें जमकर ट्रोलर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।