शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले दिन किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन, ऑनलाइन लीक भी हुई, अब तक 120 करोड़ का कलेक्शन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले दिन किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन, ऑनलाइन लीक भी हुई, अब तक 120 करोड़ का कलेक्शन

मनोरंजन डेस्क. शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जवान की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग ने फिल्म के कलाकारों के साथ-साथ पूरी टीम को जबर्दस्त उत्साहित कर दिया है। जवान फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई के शुरुआती रुझान आने लगे हैं, जिनके मुताबिक फिल्म ने अब तक 120 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर फिल्म की कमाई के आंकड़े आने के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। जवान फिल्म ने सभी भाषाओं में 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

नयनतारा ने शेयर की पति संग रोमांटिक तस्वीर

जवान फिल्म की रिलीजिंग के बाद फिल्म की अभिनेत्री नयनतारा ने अपने पति विग्नेश संग रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। वे भी दर्शकों से मिल रहे जबर्दस्त रिस्पॉन्स से काफी उत्साहित हैं। इधर देश भर में शाहरुख के फैन्स तरह-तरह से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस मूवी के रिलीज होने की खुशी में फैंस ने ह्यूमन पिरामिड बनाकर जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी का माहौल बना दिया। हालांकि फैन्स ने मटकी फोड़ने बजाए शाहरुख की फिल्म के फ्लैग्स लहराए।

चेन्नई में पोस्टर को दूध से नहलाया

वहीं चेन्नई की बात की जाए तो यहां शाहरुख के दीवानों ने फिल्म के लिए इतनी दीवानगी दिखाई कि उन्होंने जवान फिल्म के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। इसके साथ ही उन्होंने थिएटर के बाहर जश्न भी मनाया। दर्शकों का यह क्रेज देखकर माना जा रहा है कि शाहरुख की यह फिल्म कमाई के मामले में उनकी फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ने वाली है।

ऑनलाइन लीक होने से झटका भी लगा

इधर शाहरुख की फिल्म जवान रिलीज होने के कुछ घंटों में ही ऑनलाइन लीक हो गई। इससे फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका भी लगा है। यह फिल्म तमिल रॉकर्स, फिल्मीजिला जैसी साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में लीक हो गई है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने पर सीधा असर इसकी कमाई पर भी पड़ेगा।




शाहरुख़ के फैंस बेहद खुश पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन फिल्म जवान हुई रिलीज़ Shahrukh's fans are very happy more than 100 crores collection on the first day Film Jawan released
Advertisment