New Update
/sootr/media/post_banners/cdc3367e07df1b59ab9eae4005c5c9825cea99186f13d5e46ce6d95fe21f0d55.png)
भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जीवन पर अब बायोपिक बनने जा रही है।सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव की वर्ल्ड कप के बाद अब सौरव दादा की भी बायोपिक बनने जा रही है।इस बात का हिंट भी खुद दिया है. कहा जा रहा है की यह फिल्म बड़े बजट की हो सकती है।
रणबीर निभा सकते हैं लीड रोल
Advertisment
एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा "हां, मैंने बायोपिक बनाने के लिए हामी भर दी है।यह हिंदी में होगी, लेकिन मेरे लिए अभी डारेक्टर के नाम की घोषणा करना ठीक नहीं।सभी चीजें जब फाइनल हो जाएंगी तो हम इसके बारे में फैन्स को और जानकारी देंगे।फिल्म में रणबीर कपूर के मुख्य भूमिका निभाने की भी चर्चाएं है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us