बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) पिछने कुछ वर्षों से अपनी सत्ता को बचाने के लिए कई बार पाला बदल चुके है, जो व्यापक रूप से चर्चा और बहस का विषय रहा है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात को बिहार में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन की संभावना से जोड़कर देखा जा रहा है। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
जानें क्या है वीडियो में...
1 मिनट 58 सेकंड के इस वीडियो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव के निवास स्थान देखा जा सकता है। जब नीतीश लालू यादव के निवास पर पहुंचते हैं तो वहां उनका स्वागत तेजस्वी यादव करते हैं और फिर उन्हें घर के अंदर ले जाते है। जहां नीतीश कुमार लालू यादव से बात-चीत करते हैं और फिर लालू यादव उन्हें कार तक छोड़ने आते हैं।
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है।
वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए शैलेन्द्र यादव नाम के यूजर ने लिखा, बिहार में खेला होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। आज नीतिश कुमार जी और लालू यादव जी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। 3-4 दिन के अंदर नीतिश जी और तेजस्वी जी की ये दूसरी मुलाकात है।
बिहार में खेला होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं।
— Shailendra Yadav (@ShailendraA2Y) September 5, 2024
आज नीतिश कुमार जी और लालू यादव जी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे।
3-4 दिन के अंदर नीतिश जी और तेजस्वी जी की ये दूसरी मुलाकात है। pic.twitter.com/jxTm83jdwN
वीडियो को अनुपम शर्मा गिरुडी ऑफिशियल नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, क्या देश मे बड़ा खेले होने वाला है।
क्या देश मे बड़ा खेले होने वाला है ।
— Anupam Sharma Girudi Official🇮🇳 गांधी परिवार (@anupamsharma654) September 5, 2024
क्योंकि @NitishKumar पहुचे है लालू @laluprasadrjd @yadavtejashwi के घर
भाई ठाकुर तो गयो....... pic.twitter.com/k3eLloPoAM
वहीं वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए आस्था यादव नाम के यूजर ने लिखा, नीतीश कुमार जी चार दिन में दूसरी बार तेजस्वी यादव और लालू यादव से मुलाकात कर रहे हैं। क्या लगता है दोस्तों खेला होगा कि नहीं?
नीतीश कुमार जी चार दिन में दूसरी बार तेजस्वी यादव जी और लालू यादव जी से मुलाकात कर रहे हैं।
— Astha Yadav (@asthayadav_2003) September 5, 2024
क्या लगता है दोस्तों खेला होगा कि नहीं pic.twitter.com/xVE0H3l5CQ
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीर एएनआई के एक्स अकाउंट पर 5 सितंबर 2022 को शेयर किया हुआ मिला।
Patna: Bihar CM Nitish Kumar met RJD chief Lalu Prasad Yadav at latter's residence, in the presence of Deputy CM Tejashwi Yadav and Rabri Devi
— ANI (@ANI) September 5, 2022
Nitish Kumar will be visiting Delhi today pic.twitter.com/9ViVFiO268
इन तस्वीरों को एएनआई ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था कि पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। नीतीश कुमार आज दिल्ली आएंगे।
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तेजस्वी और लालू यादव से मुलाकात का वीडियो पुराना है जिसे हाल फिलहाल का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें