लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने महिला वोटरों को लुभाने के लिए महालक्ष्मी योजना ( Mahalaxmi Yojana ) पर दांव किया था।
राहुल गांधी ने अपने भाषणों में गरीब महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपए यानी 1 लाख रुपए सालाना डालने के लिए 'खटाखट' शब्द का प्रयोग किया था।
इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ( Kumari Selja ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस सांसद से लोग 8500 रुपए मांगने ऑफिस पहुंचे थे, पैसे ना मिलने पर लोगों ने ऑफिस के शीशे फोड़ दिए।
तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
क्या है वायरल वीडियो में...
1 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलजा बंद कमरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं हैं। कमरे के बाहर खड़े लोग अंदर आने के लिए शीशे के गेट को जबरदस्ती खोलने की कोशिश करते हैं। इस दौरान आक्रोश में आकर लोग गेट पर लगा शीशा फोड़ देते हैं।
वायरल वीडियो का दावा
वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद से लोग 8500 रुपए मांगने ऑफिस पहुंचे थे, पैसे ना मिलने पर लोगों ने ऑफिस के शीशे फोड़ दिए।
नव निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा जब अपने ऑफिस पहुंची, तो 8500 चाहने वाले लोग आ गए।
— तारा शर्मा 💯%FB (@smilingsword1) June 15, 2024
अब खटाखट पैसे दो, नहीं तो भट्टाभट्ट शुरू होगी। 😂🤣😅 pic.twitter.com/vDhDoSkR7d
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है।
सारिका त्यागी नाम की X वेरिफाइड यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा - अब कोई नेता झूठा वादा करके बच नहीं सकता, बोला है तो पूरा करो। नव निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा जब अपने ऑफिस पहुंची, तो 8500 रुपए मांगने वाले लोग आ गए। खटाखट पैसे दो, नहीं तो भटाभट कांच टूटेंगे।
अब कोई नेता झूठा वादा करके बच नहीं सकता.....बोला है तो पूरा करो।
— 𝐒𝐚𝐫𝐢𝐤𝐚 𝐓𝐲𝐚𝐠𝐢 (@sarikatyagi97) June 14, 2024
नव निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा जब अपने ऑफिस पहुंची, तो 8500₹ मांगने वाले लोग आ गए।
खटाखट पैसे दो, नहीं तो भटाभट कांच टूटेंगे!! pic.twitter.com/a0u3cz1Cn7
अजय सिंह नाम के वेरिफाइड यूजर ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया।
नव निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा जब अपने ऑफिस पहुंची तो 8500 मांगने वाले लोग आ गए हैं खटखट पैसे नहीं दिये तो भट्टा भट्ट शुरू हो गयी
— Ajay Singh(Modi Ka Parivar) (@ajaysingh0018) June 14, 2024
तड़क् तड़क् शीशे टूटने शुरू हो गए,,🤩🤩🤪🤪😛😛 pic.twitter.com/LvnfolqOtq
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो इंडिया न्यूज़ हरियाणा के यूट्यूब चैनल पर 13 जून 2024 को अपलोड किया गया था।
दरअसल, 13 जून को हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से सांसद बनी कुमारी सैलजा फतेहाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं थी। इस दौरान गेट बंद होने पर बवाल हो गया।
सैलजा कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम की तरफ गईं तो अधिकतर नेता अंदर चले गए, लेकिन पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थक बाहर रह गए। उन्होंने गेट को थपथपाना शुरू कर दिया। जिससे वह टूट गया।
इस हंगामे पर सैलजा भी उखड़ी नजर आईं और कार्यकर्ताओं से स्टॉप इट, स्टॉप इट, बस करो, खोलो इसको, बाहर से खोलो कहते हुए नजर आईं। बाद में परमवीर सिंह अंदर आए और अंदर से गेट बंद होने की बात कही। इस पर सैलजा ने उन्हें भी बताया कि गेट बंद नहीं था।
गेट अंदर या बाहर से कैसे बंद हुआ, यह पता नहीं चल पाया।
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। लोगों द्वारा सैलजा से 8500 रुपए की मांग करने की बात पूरी तरह झूठ और गलत साबित हुई।