बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ( Sheikh Hasina ) देश छोड़कर भारत चली आईं। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वहां प्रधानमंत्री आवास में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान की दो ऐसी तस्वीरें वायरल हैं जिन्हें शेख हसीना के बेडरूम और स्वीमिंग पूल के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल तस्वीरों ( Viral Photo ) की सच्चाई...
क्या है वायरल फोटो में...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बेडरूम में सोए हुए हैं और वहीं दूसरे दस्वीर में कुछ लोग स्वीमिंग पूल में नहाते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रही तस्वीरें...
वायरल तस्वीरों को यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है।
एक्स पर यूजर ने बेडरूम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, समय से बलवान कुछ भी नहीं होता, जो खुद को खुदा मानकर दूसरों पर जुल्म ढाने लगते हैं उनका अंत ऐसा ही होता है। ये बेडरूम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख़ हसीना का है जहां से उनकी जनता ने उन्हें खदेड़ दिया है। कभी बराबरी पर आमने सामने बैठकर बात करने वाली शेख़ हसीना आज भगोड़ी बनकर भारत से शरण माँग रही हैं… समय की इज्जत करिए वरना समय आपको इस लायक भी नहीं छोड़ेगा।
समय से बलवान कुछ भी नहीं होता, जो खुद को ख़ुदा मानकर दूसरों पर ज़ुल्म ढाने लगते हैं उनका अंत ऐसा ही होता है।
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) August 5, 2024
ये बेडरूम #बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं #शेख़हसीना का है जहां से उनकी जनता ने उन्हें खदेड़ दिया है। कभी बराबरी पर आमने सामने बैठकर बात करने वाली शेख़ हसीना आज भगोड़ी… pic.twitter.com/vA3EXM3EBM
एक यूजर ने स्विमिंग पूल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बांग्लादेश बिगनर्स के लिए नहीं है। हसीना के स्विमिंग पूल पर...
जानें क्या है इसन तस्वीरों का सच...
वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें पहला तस्वीर ( बेडरूम वाली ) 10 जुलाई 2022 को प्रकाशित हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। यहां तस्वीर के कैप्शन में बताया गया कि श्रीलंका के कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन में घुसने के अगले दिन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बिस्तर पर सोते हुए प्रदर्शनकारी। इसी के साथ ही तस्वीर के लिए न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को क्रेडिट दिया गया है।
वहीं वायरल हो रही दूसरी तस्वीर ( स्वीमिंग पूल वाली ) बेंजामिन स्ट्रिक नाम के एक्स अकाउंट पर 10 जुलाई 2022 को शेयर मिली। यहां तस्वीर को शेयर कर लिखा गया है कि गूगल मैप्स पर कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन की जियोटैग की गई तस्वीरें दिखाती हैं कि प्रदर्शनकारियों ने इमारत और परिसर पर धावा बोल दिया था, जिसके बाद आवास पूल में एक पूल पार्टी की गई प्रतीत होती है।
Images geotagged to Sri Lanka's President House in Colombo on Google Maps shows what looks to be a pool party in the residence pool, after protestors stormed the building and premises on Saturday. https://t.co/fBicAfLEnX pic.twitter.com/oNKizUsm0d
— Benjamin Strick (@BenDoBrown) July 9, 2022
गलत है वायरल तस्वीरों का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल तस्वीरें बांग्लादेश की नहीं, बल्की 2022 में श्रीलंका में सियासी उलट-पलट के दौरान की है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें