Fact Check: पाकिस्तान के मां-बेटे की शादी की वायरल तस्वीर का सच

पाकिस्तान में बेटे का मां के साथ शादी करने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन जब 'द सूत्र' की टीम ने इन तस्वीरों की जांच की तो ये यह खबर फेक साबित हुई।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
Fact Check

Fact Check Photograph: (Fact Check)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी मां से शादी कर ली। इस खबर के साथ दो तस्वीरें और एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। इस दावे पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं और इसे सच मान रहे हैं। लेकिन 'द सूत्र' ने इस खबर की पड़ताल की तो पाया कि यह पूरी खबर गलत तरीके से प्रस्तुत की गई है। दरअसल, यह एक इमोशनल और दर्दनाक घटना है, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर फैल रहा भ्रम

सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कुछ यूजर्स ने एक तस्वीर और वीडियो के साथ यह दावा किया कि पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी मां से शादी कर ली। इसके साथ यह भी कहा जा रहा था कि इस व्यक्ति ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की और खुद इस घटना का खुलासा किया। यह खबर कुछ ही समय में वायरल हो गई और कई लोग इसे सच मानकर इसे शेयर करने लगे।

यह एक इमोशनल घटना है

'द सूत्र' की पड़ताल में सामने आया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। दरअसल, यह खबर एक भावनात्मक घटना से संबंधित है, जिसे सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए गलत तरीके से पेश किया गया। असल में, यह एक बेटे का अपनी मां के प्रति गहरे प्रेम और संवेदना को दर्शाने वाली कहानी है, जिसे पूरी तरह से एक झूठे दावे के रूप में प्रस्तुत किया गया।

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के खतरे

सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी दावों और गलत जानकारी के फैलने से कई बार समाज में भ्रम और अराजकता फैल जाती है। यह घटनाएं दिखाती हैं कि कैसे लोग बिना किसी तथ्य की पुष्टि किए खबरों को वायरल कर देते हैं, जिससे समाज में गलत धारणाएं बनती हैं। ऐसे मामलों में जिम्मेदार सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सोच-समझकर जानकारी साझा करनी चाहिए।

गलत जानकारी से बचने के उपाय

यह जरूरी है कि लोग सोशल मीडिया पर किसी भी खबर को बिना सत्यापन के न फैलाएं। असल में, इस तरह की घटनाओं के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करना और किसी भी प्रकार की अफवाहों को फैलाने से बचना चाहिए। अगर आपको कोई संदिग्ध खबर मिले, तो उस खबर की जांच करें और उसे सिर्फ विश्वसनीय स्रोतों से ही साझा करें।

कैसे पता चला सच

हमने सोशल मीडिया पर वायरल शेयर तस्वीरों को 'रिवर्स इमेज सर्च' किया तो अब्दुल अहद के इंस्टाग्राम प्रोफाइल तक पहुंचे। अहद ने एक सप्ताह पहले इन तस्वीरों के साथ अपनी पूरी कहानी साझा की है। इसके अलावा हमने ‘Mother Son Marriage Pakistan’ की वर्ड भी गूगल सर्च किया तो हमें TOLO न्यूज की दो सप्ताह पुरानी खबर भी मिली। तब इस शादी में मौजूद रहीं फोटोग्राफर के हवाले से पूरी कहानी बताई गई थी।

क्या है इन तस्वीरों का सच

असल में अब्दुल ने अपनी मां से निकाह नहीं किया है, बल्कि उनकी दूसरी शादी कराई है। अब्दुल ने निकाह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, पिछले 18 सालों में मैंने अपनी क्षमता के मुताबिक उसे एक खास जीवन देने की पूरी कोशिश की, क्योंकि उसने हमारे लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया, लेकिन आखिरकार वह अपनी शांतिपूर्ण जिंदगी की हकदार थी, इसलिए एक बेटे के तौर पर मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया। मैंने अपनी मां को 18 साल बाद प्यार और जिंदगी में दूसरा मौका लेने में मदद की। अब्दुल दो भाई हैं और उनकी मां ने एक सिंगल मदर के रूप में उनका लालन-पालन किया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पाकिस्तान हिंदी न्यूज फैक्ट चेक नेशनल हिंदी न्यूज द सूत्र फैक्ट चेक