Fact Check: चंद्रबाबू नायडू ने कहा सभी नेता नरेंद्र मोदी से बेहतर हैं!

सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। द सूत्र फैक्ट चेक में आज हम बताएंगे आपको वायरल वीडियो की सच्चाई

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
ewr34
Listen to this article
00:00 / 00:00

तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सभी नेता नरेंद्र मोदी से बेहतर हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।

देखें क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक पर एक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'सभी नेता नरेंद्र मोदी से बेहतर हैं – चंद्रबाबू नायडू मतलब, खेल होनेवाला है'। 

chandrababu naidu 1

वायरल वीडियो एक न्यूज चैनल की क्लिप है

द सूत्र फेक्ट चेक में ये पता चला कि ये वायरल वीडियो एक न्यूज चैनल की क्लिप है।

वायरल वीडियो हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। ये वीडियो 12 फरवरी 2019 को अपलोड किया गया था। इसमें 6:50 मिनट के बाद वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। 

 

कैसे की वायरल वीडियो की पड़ताल?

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए जब द सूत्र की टीम ने इसके कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया तो पाया कि 11 फरवरी 2019 को न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल से ये तस्वीर मिली है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई थी कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में अपने एक दिवसीय उपवास पर कहा- वर्तमान प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार देश को विभाजित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

नहीं करें चिंता, बजट में मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना का रखा है पूरा ध्यान

वे लोगों के बीच नफरत का अभियान चला रहे हैं। वे राजनीतिक लाभ चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो क्लिप करीब पांच साल पुरानी है। टीडीपी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू | pm modi and chandrababu naidu controversy | chandrababau naidu 

क्या रहा सूत्र की टीम का निष्कर्ष

वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चंद्रबाबू नायडू का यह बयान करीब पांच साल पुराना है। इसका लोकसभा चुनाव 2024 से कोई संबंध नहीं है।

पुराने वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। पश्चिम बंगाल के कलियाचक में रहने वाले यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं। 

thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलुगु देसम पार्टी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चंद्रबाबू नायडू का यह बयान टीडीपी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू pm modi and chandrababu naidu controversy chandrababau naidu