/sootr/media/media_files/2ZfS4xzSMiWvqSIW2nEK.jpg)
/sootr/media/media_files/546cJily5A896L8ZVevk.jpg)
महंगे हुए रिचार्ज प्लान्स
Jio, Airtel और Vi तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने हाल में ही अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स को 27 परसेंट तक महंगा किया है। कंपनियों ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही तरह के प्लान्स की कीमत बढ़ाई है।
/sootr/media/media_files/3WHmr2mIM8626KoVoy6D.jpg)
Vi लाई खास ऑफर
ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां अब नए-नए ऑफर्स दे रही हैं। वोडाफोन आइडिया अपने एक प्लान पर 50GB का बोनस डेटा दे रहा है।
/sootr/media/media_files/kNvOcOSMcQDRJbFocPf7.jpg)
50GB एडिशनल डेटा मिलेगा
कंपनी अपने 451 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ एडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है। इस रिचार्ज के साथ कंपनी 50GB का एडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है।
/sootr/media/media_files/Mw9jbihKx4SrY9gCLDkH.jpg)
कीमत हुई है रिवाइज
बता दें कि 451 रुपए का पोस्टपेड प्लान पहले 401 रुपए का आता था। ये Vi के पोर्टफोलियो में मिलने वाले सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स में से एक है।
/sootr/media/media_files/RHa3905ObWJfhLYmoHLl.jpg)
क्या-क्या मिलेगा?
ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3000 SMS मंथली, 50GB का FUP डेटा, 200GB का डेटा रोलओवर और कुछ अन्य बेनिफिट्स के साथ आता है।
/sootr/media/media_files/XOahORCKJz6uJ2AAGvzN.jpg)
OTT का एक्सेस भी मिलेगा
इस प्लान में Vi Games, SunNXT, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Ease My Trip डिस्काउंट और Norton का एडिशनल बेनिफिट मिलता है। आपको बता दें कि आप सिर्फ एक OTT बेनिफिट को ही चुन सकते हैं।
/sootr/media/media_files/QSc2LdpKrX0wYuGxhiMW.jpg)
डेटा रोलओवल भी मिलेगा
इस प्लान में यूजर्स को कुल 100GB डेटा मिलेगा। यूजर्स 200GB तक अपने बचे हुए डेटा को दूसरी साइकिल में इस्तेमाल कर सकेंगे।