/sootr/media/media_files/JnUMXBtjjGdkKrzOWwkJ.webp)
/sootr/media/media_files/7FNr644dYbcYfF8VCZFK.webp)
अदिति राव हैदरी और साउथ एक्टर सिद्धार्थ एक-दूजे के हो गए हैं। खूबसूरत जोड़ी ने एक मंदिर में निजी समारोह में शादी की है। अदिति और सिद्धार्थ ने दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ पारंपरिक विवाह किया है।
/sootr/media/media_files/FnBumNqYOanqMCQNZ0HB.webp)
इसी के साथ अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें साझा की है। अदिती ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है कि तुम मेरे सूरज हो, चांद हो, तुम्हीं मेरे सितारे हो'।
/sootr/media/media_files/xIE9jrfBkMTUeCP3XpOY.webp)
इन फोटोज से एक बात तो साफ है कि कपल की शादी में केवल परिवार, दोस्त और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। कपल में साउथ ट्रेडिशन से शादी की है।
/sootr/media/media_files/QjhKMBzljaHbuRd0FAKd.webp)
इन तस्वीरों में अदिति गोल्डन सुनहरे रंग की साड़ी पहनकर दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। वहीं उनके दूल्हेराजा ने व्हाइट धोती-कुर्ता पहन रखा है। साउथ इंडियन कल्चर में दोनों बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं।
/sootr/media/media_files/5FobA1qFjc2Wbce8pR3D.webp)
इस तस्वीर में दोनों का परिवार उन्हें आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहा है।
/sootr/media/media_files/3GdkVHH3SxAXdk7vQAax.webp)
अदिति की पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।
/sootr/media/media_files/rIeD6i2FrX4AVauy1xge.webp)
आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ दोनों की ही ये दूसरी शादी है। सिद्धार्थ ने पहली शादी 2003 में मेघना नारायण के साथ की थी।
/sootr/media/media_files/UgDlthwe9AipdBtnvWQt.webp)
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ ने पहली शादी 2003 में मेघना नारायण के साथ की थी। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों साल 2007 में अलग हो गए थे। इनके रिश्ते के टूटने के पीछे की वजह के ढेरों कयास लगाए गए मगर असल वजह साफ नहीं हो पाई।
/sootr/media/media_files/ffQdBRGboInSyiBS9GAY.webp)
अदिति के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से की थी। लेकिन, इनका रिश्ता भी महज चार साल में ही टूट गया था।
/sootr/media/media_files/2ODUQDqmekIZXAh4KQCR.webp)
अगर अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी की बात की जाए तो इनकी मुलाकात फिल्म ‘महा समुद्रम’ के दौरान हुई थी और इसी दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं थी।
/sootr/media/media_files/Uf6rT3p3DJQO13OSPGQJ.webp)
इसके बाद दोनों को साथ में कई इवेंट्स और पार्टी में स्पॉट किया गया। जहां से कपल के रिलेशनशिप की खबरों को हवा मिली।