महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में स्मृति मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वह कर दिखाया है, जो विराट कोहली की टीम IPL में पिछले 16 सालों से नहीं कर पाई। RCB पहली बार चैंपियन बनी।
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल मैच 17 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।
आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता। मुकाबले में आरसीबी को 114 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 2 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। टीम के लिए एलिस पेरी ने नाबाद 35,सोफी डेवाइन ने 32 और स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी महिला टीम को पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीतने की वीडियो कॉल कर बधाई दी।