New Update
/sootr/media/media_files/R2LBZLVAoccn6vsBZh9n.jpg)
/sootr/media/media_files/VfRsydc6uLfnmdgr1d1o.jpg)
1/6
दुबई में SIIMA 2024 का आयोजन किया गया है। 'पोन्नियिन सेलवन: II' में अपनी शानदार भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय ने SIIMA 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया।
/sootr/media/media_files/7oBvu8HZMldjYE3H5gfk.jpg)
2/6
अवार्ड मिलने के बाद ही ऐश्वर्या राय ने एक विनिंग स्पीच भी दी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
/sootr/media/media_files/j4D8oetdYTOcKx43ke8N.jpg)
3/6
इस इवेंट में ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं। उनका अंदाज भी कमाल का दिखा।
/sootr/media/media_files/X8Ms7oDkFqHN8twgcxTg.webp)
4/6
आराध्या अपनी मां की तस्वीरें क्लिक करती नजर आईं। वो अपनी मम्मी के विनिंग मोमोंट को और स्पेशल बनाती दिखीं।
/sootr/media/media_files/gHHDQasqDYy4NqCptjw3.jpeg)
5/6
ऐश्वर्या ने ब्लैक और गोल्ड गाउन कैरी किया था, वहीं आराध्या सिल्वर और ब्लैक शिमरी आउटफिट में दिखीं।
/sootr/media/media_files/WLRhv0Qvvbh30dbtD5dU.webp)
6/6
ऐश्वर्या ने कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा हुए अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली।