बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में आने का सपना रखने से पहले उन्हें राजीव ओम भाटिया के नाम से जाना जाता था। फिल्मों के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है।
अक्षय कुमार फिल्मों में आने से पहले मुंबई में मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर थे।
उससे पहले उन्होंने कोलकाता के एक ट्रैवल कंपनी में चपरासी के तौर पर भी काम किया है तो आइए शुरू से जानते हैं कि अक्षय कुमार ने शोहरत पाने के लिए कितना लंबा रास्ता तय किया है….
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। अक्षय को बचपन से ही एक्टिंग और मार्शल आर्ट में दिलचस्पी थी। इसके लिए उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी।
अक्षय बैंकॉक में भी रहे हैं, जहां उन्होंने ‘मय थाई’ सीखा और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया है। उसी दौरान उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम किया, जिसका नाम मेट्रो गेस्ट हाउस था। वहां पर उनकी शुरुआती सैलरी केवल 1,500 रुपए थी।
अक्षय कुमार की कहानी तब बदली जब मुंबई में उन्हें मार्शल आर्ट के एक स्टूडेंट ने मॉडलिंग करने का सुझाव दिया था।
इसके बाद सबसे पहले उन्होंने अपना नाम राजीव से अक्षय किया और फिर अपना एक पोर्टफोलियो शूट कराया।
आपको बता दें कि जहां पर पहली बार अक्षय का फोटोशूट हुआ था, वहीं पर आज उन्होंने अपना घर बनवाया है। काफी मशक्कत के बाद ‘आज’ में उन्हें 17 सेकंड का कराटे ट्रेनर का रोल मिला।
मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। इसके बाद में उन्हें बैंगलोर में रैंप वॉक करने का ऑफर मिला।
अक्षय सुबह के 6 बजे को शाम का 6 बजे समझने लगे, जिसकी वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई। अक्षय कि इस गलती को अनप्रोफेशनिल्जम का नाम दिया गया।
इसके बाद उन्होंने नटराज स्टूडियो के चक्कर काटना शुरू कर दिया, वहां पर अक्षय की मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती कंपनी के मेकअप आर्टिस्ट नरेंद्र से हुई, जिन्होंने उनकी फोटो फिल्ममेकर प्रमोद को दिखाई।
प्रमोद को अक्षय की फोटो इतनी पसंद आई की उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘दीदार’ के लीड रोल के लिए उन्हें साइन कर लिया और उसके ही साथ उन्हें 5 हजार रुपए का चेक भी दे दिया।
अक्षय राजेश खन्ना की फिल्म ‘जय शिव शंकर’ के लिए भी ऑडिशन देने गए, लेकिन वहां उनको ऑडिशन देने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने ‘दीदार’ को सबसे पहले साइन किया था, लेकिन उनकी पहली रिलीज ‘सौगंध’ थी।