New Update
/sootr/media/media_files/UadMOQvFa6h0wK6pAJQB.jpg)
/sootr/media/media_files/k4rYloehZh8diIN1p2yu.webp)
1/6
सुप्रीम कोर्ट को घेरा
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था और चीफ जस्टिस सहित सभी जजों को इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था।
/sootr/media/media_files/tWjuOGXlZJRPKtWIb8ZS.jpeg)
2/6
प्रदर्शनकारियों ने दी धमकी
प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी थी कि अगर वे समय सीमा से पहले इस्तीफा देने में विफल रहे तो वे न्यायाधीशों के आवासों को घेर लेंगे।
/sootr/media/media_files/fE0i44uQOwYkHKM15zAB.webp)
3/6
ओबैदुल हसन का इस्तीफा
प्रदर्शनकारियों की मांग पर बांग्लादेश के चीज जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दे दिया है।
/sootr/media/media_files/st5FB7j4R13K9PTVATJy.jpeg)
4/6
राष्ट्रपति से परामर्श
इसके बाद चीफ जस्टिस ने राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से परामर्श करने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया।
/sootr/media/media_files/IGPxWH5OC5SRQo2lhmwg.webp)
5/6
न्यायाधीश बैठक
ओबैदुल हसन ने नवगठित अंतरिम सरकार से परामर्श किए बिना सभी न्यायाधीशों की एक बैठक बुलाई थी, जिसका प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया और इस्तीफे की मांग पर अड़ गए थे।
/sootr/media/media_files/7bXEVWbneOq7DtUBMDio.jpeg)
6/6
शेख हसीना के वफादार
ओबैदुल हसन पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए थे। हसन को प्रधानमंत्री शेख हसीना का वफादार माना जाता है।