ग्वालियर
दलित संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी भारत बंद का असर ग्वालियर में देखा गया । यहां पर बहुजन समाज पार्टी समेत कई दलों ने मिलकर भारत बंद के तहत विरोध दर्ज कराया।
उज्जैन
बाबा महाकल की नगरी उज्जैन में बंद का असर दिखाई दिया यहां पर भी कई राजनीतिक दलों ने मिलकर भारत बंद के तहत विरोध दर्ज कराया। हालांकि यहां पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई।
छतरपुर
भारत बंद के दौरान एमपी के छतरपुर में प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया। उपद्रवियों ने दुकानों को लूट लिया।
भोपाल
राजधानी भोपाल में प्रमुख बाजार खुले हुए हैं। बंद का कोई असर नहीं है। रोजमर्रा की तरह सड़कों पर लोग आ-जा रहे हैं।
इंदौर
इंदौर में आम दिनों की तरह ही दुकानें खुली हुई हैं। इंदौर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, लेकिन उसका असर आम लोगों के जनजीवन पर कोई असर नहीं रहा।
जबलपुर
जबलपुर में गोंड आदिवासी बहुजन समाज पार्टी, समेत कई संगठनों ने रैलियां निकाली और जमकर नारेबाजी की। अंबेडकर चौक से शुरू हुई रैलियां शहर के मुख्य चौराहे मालवीय चौक पर आकर खत्म हुई।
सतना
सतना में SC/ST संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराने सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी शराब की दुकान पर भी पहुंचे। यहां नारेबाजी कर दुकान बंद करने की अपील की।
भिंड
भिंड में भी बंद का मिला-जुला कर देखने को मिला। शहर के ज्यादातर बाजार खुले नजर आये। प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकानों को बंद कराने की कोशिश भी की।