/sootr/media/media_files/2025/12/08/big-boss-season-19-winner-2025-12-08-10-02-23.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/12/08/big-boss-winner-season-19-2025-12-08-09-24-17.jpg)
Big Boss 19 winner गौरव खन्ना
रविवार (7 दिसंबर) को फेमस एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस के सीजन 19 के विनर बन गए। गौरव खन्ना ने 105 दिन तक लोगों को खूब एंटरटेनमेंट किया।
/sootr/media/media_files/2025/12/08/big-boss-winner-gourav-khanna-2025-12-08-09-29-47.jpg)
50 लाख रुपए और शानदार कार
bigg boss winner gaurav khanna: बिग बॉस विनर गौरव खन्ना को 50 लाख रुपए का कैश प्राइज और साथ ही एक शानदार नई कार भी मिली है।
/sootr/media/media_files/2025/12/08/big-boss-winner-gourav-khanna-2025-12-08-09-31-45.jpg)
फिनाले की शानदार शुरुआत
रविवार रात 9 बजे सुपरस्टार सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में फिनाले एपिसोड शुरू किया।
/sootr/media/media_files/2025/12/08/big-boss-winner-gourav-khanna-2025-12-08-09-34-43.jpg)
फरहाना रहीं रनर-अप
विनर बनने की रेस में गौरव और फरहाना भट्ट के बीच टक्कर बहुत जबरदस्त थी। फरहाना बिग बॉस के सीजन 19 की रनर अप रहीं।
/sootr/media/media_files/2025/12/08/big-boss-winner-gourav-khanna-2025-12-08-09-39-09.jpg)
प्रणित मोरे हुए रेस से बाहर
जब मुकाबला टॉप 3 में पहुंचा, तो प्रणित मोरे विनर की रेस से बाहर हो गए। सलमान ने बताया कि इस बार वोटिंग बहुत ही क्लोज हुई थी।
/sootr/media/media_files/2025/12/08/big-boss-winner-gourav-khanna-2025-12-08-09-44-37.jpg)
गौरव और फरहाना हुए इमोशनल
घर से बाहर आने से पहले गौरव और फरहाना ने आखिरी बार घर की लाइटें बंद कीं। स्टेज पर मिलते ही दोनों इमोशनल हो गए।
/sootr/media/media_files/2025/12/08/big-boss-season-19-winner-2025-12-08-09-49-36.jpg)
सलमान खान ने दी बड़ी सीख
विनर का नाम अनाउंस करते हुए Salman Khan ने सबको एक बात समझाई। सलमान ने कहा कि जो जीतता है, वही असली विनर होता है। बाकी सब तो बस दूसरे, तीसरे नंबर पर रह जाते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us