![नाम बदलने के बाद बॉलीवुड में छाए ये सितारे](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/z14ACwBuELrb7lPw2LG6.jpg)
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/Vmgi0IorKPrnQdObKpil.jpg)
सलमान खान
बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को आज लोग सलमान खान के नाम से जानते हैं या फिर उन्हें भाईजान के नाम से पुकारते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया था।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/Tkc9nTezFQ8coaWR2psL.jpg)
टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है, जो उनके पिता जैकी श्रॉफ और मां आयशा श्रॉफ ने उन्हें दिया था। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपना नाम टाइगर श्रॉफ रखा, जो अब उनकी पहचान बन चुका है।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/Cno2kXDZEHLdF3RUWlUL.jpg)
अक्षय कुमार
सुपरस्टार अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है, लेकिन उन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार कर लिया था। यह नाम उन्होंने इसलिए बदला क्योंकि उनका असली नाम थोड़ा लंबा और जटिल था, जबकि अक्षय कुमार नाम सरल और याद रखने में आसान है। अब अक्षय कुमार नाम ही उनकी पहचान बन चुका है।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/4w5Mpu7H3Yg60YDazPld.jpg)
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदलकर कियारा आडवाणी कर लिया था।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/JHdfGTtcD6GAbSSameo2.jpg)
सैफ अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को जिन्हें नवाब पटौदी के नाम से भी जाना जाता है। इनका असली नाम साजिद अली खान है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदलकर सैफ अली खान कर लिया था, जो अब उनकी पहचान बन चुका है।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/0Immbd3k7bc8YfmxFp30.jpg)
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना का असली नाम निशांत खुराना है, लेकिन उन्होंने अपना नाम बदलकर आयुष्मान खुराना कर लिया था। आयुष्मान खुराना नाम उन पर ज्यादा सूट करता है, क्योंकि यह नाम अब उनकी पहचान बन चुका है और उन्हें इस नाम से ही लोग जानते हैं।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/viemN97IdTyG1QC1TGnB.jpg)
राजकुमार राव
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम राजकुमार यादव था। उन्होंने ज्योतिष की सलाह पर अपना सरनेम बदलकर राव कर लिया था, जिससे उनका नाम अब राजकुमार राव हो गया है।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/fQFZkiESmSPMuzIq0i1o.jpg)
अजय देवगन
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, जिन्हें सिंघम के नाम से भी जाना जाता है। उनका असली नाम विशाल वीरू देवगन था, लेकिन न्यूमरोलॉजी के आधार पर उन्होंने अपना नाम बदलकर अजय देवगन कर लिया था।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/hrSjZLz2WGpzsiw8FerJ.jpg)
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान अब्राहम है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदलकर जॉन अब्राहम कर लिया था।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/GlsMfAaCiHkLselN9IBi.jpg)
धर्मेंद्र
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का बचपन का नाम धरम सिंह देओल था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही अपना नाम बदलकर सिर्फ धर्मेंद्र कर लिया था। उन्होंने अपने नाम के साथ कोई सरनेम नहीं जोड़ा, और आज वे सिर्फ धर्मेंद्र के नाम से ही पहचाने जाते हैं। उनके चाहने वाले उन्हें प्यार से "धर्म" भी कहते हैं।
![News Gallery](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2OHWZNxWDLmBrkjmt1XL.jpg)
दिलीप कुमार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था। उन्होंने न्यूमरोलॉजी के आधार पर अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार कर लिया था, जो आज उनकी पहचान बन चुका है। यह बदलाव उनके फिल्मी करियर में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए किया गया था।