/sootr/media/media_files/2025/12/06/chacha-kota-banswara-rajasthan-maldives-india-2025-12-06-12-24-25.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/12/06/aman-vaishnav-100-2025-12-06-10-30-36.jpg)
चाचा कोटा बांसवाड़ा
चाचा कोटा कहां है: यह राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बहुत ही शांत और सुंदर जगह है। यह जगह भीड़-भाड़ वाले इलाके से बहुत दूर है।
/sootr/media/media_files/2025/12/06/aman-vaishnav-2025-12-06-10-36-45.jpg)
चाचा कोटा की खूबसूरत हरियाली
चाचा कोटा उदयपुर: नेचर के बीच घूमने वालों के लिए चाचा कोटा बहुत अच्छी जगह है। ये अपनी खूबसूरत हरियाली और शांत वातावरण के लिए भी जानी जाती है।
/sootr/media/media_files/2025/12/06/chachaota-2025-12-06-10-42-03.jpg)
100 से ज्यादा द्वीप
चाचा कोटा पर्यटन स्थल: यह शानदार जगह बांसवाड़ा में माही बांध के बैकवॉटर के पास है, जहां 100 से भी ज्यादा छोटे-छोटे द्वीप हैं।
/sootr/media/media_files/2025/12/06/aman-vaishnav-2025-12-06-10-47-29.jpg)
बहुत सारे नाम
चाचा कोटा को सौ द्वीपों का शहर भी कहा जाता हैं। यहां इस जगह में सबसे ज्यादा बारिश होती है। इसलिए यहां की हरियाली और सुंदरता बहुत खास है।
/sootr/media/media_files/2025/12/06/aman-vaishnav-2025-12-06-10-54-15.jpg)
आदिवासी संस्कृति
banswara news: चाचा कोटा में आपको यहां की आदिवासी संस्कृति को देखने का मौका मिलता है, जो इस जगह को खास बनाती है।
/sootr/media/media_files/2025/12/06/aman-vaishnav-2025-12-06-10-58-28.jpg)
चाचाकोटा तक कैसे पहुंचे
बेस्ट टूरिज्म विलेज: इस प्यारी सी जगह पर जयपुर, उदयपुर, इंदौर और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों से सड़क और ट्रेन के रास्ते से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us